रामप्रवेश गुप्ता
बीजपुर ( सोनभद्र ) थाना क्षेत्र के पुनर्वास प्रथम में पिछले दिनों हुए बुजुर्ग हत्याकांड के दूसरे आरोपी धनुकधारी उर्फ बबुआ पुत्र स्व० हरिप्रसाद निवासी ग्राम पुनर्वास थाना बीजपुर को स्थानीय पुलिस ने गुरुवार की सुबह चेतवाँ तिराहे से गिरफ्तार कर हिरासत में ले लिया ।
प्रभारी निरीक्षक बीजपुर अखिलेश मिश्रा ने बताया कि उक्त हत्याकांड का दूसरा आरोपी फरार चल रहा था जिस पर 15000 का इनाम भी घोषित था । उच्चधिकारियों के निर्देशन व मार्गदर्शन में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त को गुरुवार को चेतवाँ तिराहे से गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
अभियुक्त की गिरफ्तारी में प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार मिश्रा, मुख्य आरक्षी विंध्याचल कुशवाहा, आरक्षी अरविंद कुमार आदि शामिल रहे ।।