संवाददाता मिलिंद कुमार
घोरावल, सोनभद्र घोरावल कोतवाली क्षेत्र के पेढ़ गांव में सोमवार को दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। जिससे कई लोग घायल हो गए। इस मामले में पुलिस ने छह लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दिए तहरीर में मंगल पाल, निवासी पेढ़ ने आरोप लगाया कि वन विभाग के लोग जमीन का गढ्ढा पाटने के लिए फावड़ा मांगा तो दे दिया। वहां से सामान लेने के लिए वह शानु की दुकान पर जा रहा था। जहां पर मेरे भाई जगई पाल दुकान के पहले खड़े थे। आरोप लगाया कि गांव के ही राजेश यादव, दिनेश यादव, अमरजीत यादव, इंद्रजीत यादव, रमाशंकर यादव, शिवशंकर यादव,निवासी पेढ़ ने उसके भाई को अपशब्दों का प्रयोग करते हुए गाली-गलौज करने लगे। मना करने पर हमारे व भाई के साथ मारपीट करने लगे। मदद की गुहार लगाने पर कुछ लोग मौके पर बीच बचाव करने आये तो उनके साथ भी मारपीट की। इस घटना में उन सभी लोगों को काफी गंभीर चोट आयी है। आरोपियों ने धमकी दी अगर कहीं शिकायत किया तो जान से मार देंगे। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल ने बताया कि इस मामले में मंगल पाल से मिली तहरीर पर मामले से जुड़े आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। घायलों का उपचार कराया गया और मामले की विवेचना की जा रही है।