अभिषेक शर्मा
डाला सोनभद्र – साऊडीह गाँव में एक महिला ने सोमवार की साम घर के अंदर पाटन की बल्ली में साड़ी के सहारे गंले में फंदा डालकर झूल गई।जिससे उसकी मौत हो गई।घटना के सम्बंध में हाथीनाला थाने के एसआई रामबचन यादव ने बताया कि साऊडीह गाँव की रहने वाली ममता देवी पत्नी राजेश यादव अपने घर के अंदर पाटन में लगी बल्ली में साड़ी बाधकर साड़ी का फंदा अपने गले में डालकर फांसी पर झूल गई।जिससे उसकी मौत हो गई।घटना के समय उसका पति बकरी लेकर जंगल में चराने गया था और बच्चे पढ़ने गये थे।जब राजेश बकरी चराकर साम को अपने घर लौटा तो अन्दर से दरवाजा बंद था।जिसे खोलवाने के लिए कई बार आवाज लगाया लेकिन घंटो बाद भी दरवाजा नहीं खुला तो अंत में दरवाजा तोड़ा गया तो ममता फांसी पर लटकी हुई थी।जिसके प्राण पखेरू उड़ चुके थे।घटना की जानकारी पुलिस को होने पर पुलिस साम को घटना स्थल पर पहुँच कर शव को कब्जे में ले लिया।फांसी लगाने का कारण का पता नहीं चल सका है।