राजेश तिवारी (संवाददाता)
ओबरा / सोनभद्र -ओबरा तहसील के अन्तर्गत ओबरा नगर पंचायत में सुंदरीकरण के नाम पर खुलेआम हो रहा भ्रटाचार थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी क्रम में बतातें चलें कि ओबरा नगर पंचायत के अन्तर्गत वार्ड 5 सरदार पटेल नगर में पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष प्राणमती के कार्यकाल में बने सुलभ शौचालय जिसे बने अभी चार वर्ष हुआ है जो कि पूर्ण रूप से सही था उसमे सुंदरी करण के नाम पर पुरानी लगी टाइल्स जिसकी स्थिति सही थी उसे तोड कर नई टाइल्स को लगाया जा रहा है।वहीं स्थानीय लोगों का आरोप है कि जहां जरूरत है वहां कार्य नहीं कराए जा रहे है।दूसरी तरफ स्थानीय रहवासियों ने बताया कि शौचालय एक दम सही था सिर्फ साफ सफाई की जरूरत थी साफ सफाई की जगह सही टाइल्स व अन्य समानो को बदल कर सिर्फ पैसे की लूट खसोट की जा रही है। इस संबंध में नगर पंचायत ओबरा के जे .ई ने सेल फोन पर बताया कि मौके पर जाकर देखने के बाद ही कुछ कह पाना सम्भव है।