चोपन सोनभद्र मानवता को शर्मसार करने की घटना आई सामने। दुकानदार ने गोवंश को जलाने का किया प्रयास। पिंटू जायसवाल पुत्र स्व0 शिवचरण दास इंडियन बैंक के सामने सिंदुरिया रोड मल्लाही टोला प्रथम वार्ड नंबर 8 थाना चोपन जनपद सोनभद्र उम्र करीब 42 वर्ष मकान बना कर रहते हैं जिनके बगल में इनकी घर की गाय बंधी रहती है, गाय के पास मोहल्ले में घूमने वाले भी गाय व साड़ आ जाते हैं जिससे परेशान होकर पिंटू जायसवाल उपरोक्त द्वारा आज दिनांक 15. 12.2024 को दिन में मोहल्ले में घूमने वाला गोवंश साड़ चला गया था जिसके ऊपर इनके द्वारा आग लगा दी गई थी जिसे आसपास के लोगों व राहगीरों ने पानी व कंबल आदि डालकर बुझाया गया, प्रकरण के संबंध में श्री जनार्दन बैसवार पुत्र श्री शिवनारायण निवासी कोरट पोस्ट रिजूल थाना घोरावल हाल पता चोपन बैरियर सिंदुरिया रोड थाना चोपन जनपद सोनभद्र की तहरीरी सूचना पर मु0 अ0 सं0 287/2024 धारा 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम बनाम पिंटू जायसवाल उपरोक्त पंजीकृत हुआ है। मुकदमा उपरोक्त में नामजद पिंटू जायसवाल उपरोक्त को गिरफ्तार कर आवश्यक विधि कार्रवाई की जा रही है, मौके पर शांति है सतर्क दृष्टि रखी जा रही है।
सादर सूचनार्थ प्रेषित है।
प्रभारी निरीक्षक थाना चोपन जनपद सोनभद्र।