चोपन/सोनभद्र- स्थानीय नगर स्थित गुरुद्वारा पब्लिक स्कूल में आयोजित डांस टैलेंट के दौरान स्कूली बच्चों ने भारतीय संगीत पर, लोक नृत्य सहित आदि नृत्यों पर शानदार प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया। विद्यालय में कक्षा एलकेजी A,B से लेकर यूकेजी A,B तक के बच्चों ने डांस टैलेंट प्रतियोगिता में भाग लेकर शानदार प्रस्तुति दिखाया । वही इस अवसर पर आए सैकड़ो अभिभावक मौजूद रहे जो बच्चो द्वारा शानदार डांस प्रस्तुति का उत्साहवर्धन कर रहे थे। इसमें कक्षावार ग्रुप में छात्र-छात्र-छात्राओं ने अपनी धमाकेदार प्रस्तुति दी। वही इस अवसर पर विद्यालय कमेटी के श्री सिरमौर सिंह ने कहा कि नृत्य से बच्चों का शारीरिक विकास होता है और वे मज़बूत और लचीले बनते हैं यह उनके हृदय और फेफड़ों के काम को भी बेहतर करता है, प्रिंसिपल रचना सूद ने कहा कि नृत्य से बच्चों का मानसिक विकास होता है और वे रचनात्मकता, एकाग्रता, और समस्या-समाधान में बेहतर होते हैं वही श्री सतनाम सिंह ने बताया कि बच्चो के लिए डांस क्यों जरूरी है उन्होंने कहा कि नृत्य से बच्चों का भावनात्मक विकास होता है और वे अपनी भावनाओं को बेहतर तरीके से व्यक्त कर पाते हैं वही मौजूद हसन गिल ने कहा कि नृत्य से बच्चों के सामाजिक कौशल विकसित होते हैं वे दूसरों के साथ मिलकर काम करना, ध्यान से सुनना, और निर्देशों का पालन करना सीखते हैं। इस अवसर पर परमप्रित कौर, परमिला विश्वकर्मा, रीता मिश्रा, अनन्या, साक्षी अन्य शिक्षक एवं सहयोगी मौजूद रहे।