चोपन। नगर के समीपवर्ती गांव सिंदुरिया में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी पुराने समय से ही संचालित श्री राम लीला का भगवान श्री राम जी के मुकुट पूजन से शुभारंभ हुआ। इस अनुष्ठानिक आयोजन का सिंदुरिया निवासी ग्रामीण जनों के साथ आयोजन किया जाता है ताकि गांव में अध्यात्मिक वातावरण बना रहे आने वाली पीढ़ी को प्रेरणा मिलती रहे, विश्व में शांति बनी रहे। इस अनुष्ठानिक आयोजन में मान्यता है कि भगवान के मंच पर जो भी मनौती करते हैं वो निश्चित रूप से पूर्ण होती है, दूर गांवों से जिले के बाहर से भी लोग मन्नत के लिए यहां आते हैं मनौती पूरी होने पर प्रत्येक वर्ष राम लीला के समय माथा टेकने और प्रसाद चढ़ाने के लिए आते हैं। गांव की बेटियां गांव के लोगों के रिश्तेदार भी एक सप्ताह तक के लिए गांव में ही रुक कर भगवान की लीला का दर्शन करते हैं। श्री राम लीला की यह विशेषता है कि गांव के पांडे परिवार के लोग ही लीला के पात्र होते हैं जो पाठ पिता करते हैं वहीं पाठ उनके वृद्ध होने पर उनके बच्चे करते हैं तथा भयंकर ठंड में भी घर के सभी छोटे, बड़े, नवजात शिशु भी पूरी लीला तक उपस्थित रह कर आरती के पश्चात ही घर जाते हैं। समिति के अध्यक्ष सुरेश पांडेय ने मुकुट पूजन किया। इस अवसर पर व्यास जी मुरली तिवारी, विद्या शंकर पांडे एवं समस्त पांडे परिवार मौजूद रहे है।