[ad_1]
नानाखेड़ी स्थित डबल लॉक वितरण केंद्र पर पहुंचे भाजपा नेता।
जिले में रविवार को खाद की तीसरी रैक आ गई। इस रैक के आ जाने के बाद कुल 3600 मैट्रिक टन DAP जिले को मिल चुका है। सोमवार से खाद का वितरण किया जाएगा। रविवार को भाजपा नेताओं ने नानाखेड़ी मंडी स्थित डबल लॉक गोदाम पर पहुंचकर वितरण व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
.
बता दें कि शनिवार को DAP की दो रैक जिले को मिली थी। इनमें एक रैक कोरोमंडल और एक चंबल फर्टिलाइजर्स से आई थी। इन दोनों रैक में 2600 मैट्रिक टन DAP मिला था। रविवार को तीसरी रैक भी गुना पहुंच गई। यह NFL से आई है। इसमें एक हजार मैट्रिक टन DAP आया है। इस हिसाब से जिले में 3600 मैट्रिक टन खाद आ गया है।
सोमवार से शुरू होगा वितरण
जिले में डीएपी खाद के आ जाने के बाद कल सोमवार से होने वाले वितरण को देखते हुए भाजपा नेताओं ने नानाखेड़ी स्थित डबल लॉक वितरण केन्द्र पर पहुंचकर वितरण की तैयारियों का जायजा लिए लिया। 3600 मैट्रिक टन खाद को कृषि विभाग द्वारा किए गए आवंटन के अनुसार जिले के सभी सात डबल लॉक केन्द्रों के साथ-साथ सोसायटियों और एमपी एग्रो के वितरण केंद्र पर भी पहुंचा दिया गया है। इन सभी वितरण केन्द्रों पर डीएपी खाद का वितरण कल 18 नवंबर से शुरू होगा।
इसी को देखते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह सिकरवार, विधायक पन्नालाल शाक्य, सांसद प्रतिनिधि हरिसिंह यादव, प्रदेश कार्य समिति सदस्य योगेन्द्र लुंबा, नपाध्यक्ष प्रतिनिधि अरविंद गुप्ता, विकास जैन, पार्षद कैलाश धाकड़, राजेश साहू आदि ने नानाखेडी मंडी परिसर में स्थित मार्क फेड के डबल लॉक खाद वितरण केंद्र पर पहुंचकर कल से होने वाले वितरण की पूर्व तैयारियों का जायजा लिया। औरवितरण की पद्धति को लेकर पूछताछ की। इस दौरान पूरी पारदर्शिता के साथ सभी किसानों को खाद वितरण के निर्देश दिए गए। साथ ही कहा कि वितरण केंद्रों पर किसानों के लिए छांव और पीने के पानी की व्यवस्था आवश्यक रूप से हो।
[ad_2]
Source link