[ad_1]
Elon Musk and Janja Lula da Silva Fight: ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डी सिल्वा की पत्नी और देश की प्रथम महिला जन्जा लूला डी सिल्वा ने शनिवार को जी-20 के एक सामाजिक कार्यक्रम के दौरान दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क को गाली दी. जन्जा ने ये बातें तब कहीं जब वह सोशल मीडिया को नियंत्रित करने और गलत सूचना पर लगाम लगाने की जरूरत के बारे में बात की.
दरअसल, कार्यक्रम में बोलने के दौरान अचानक जहाज का हॉर्न बज उठा. यह सुनकर उन्होंने मज़ाक में कहा, “मुझे लगता है कि यह एलन मस्क है,” और फिर उन्होंने कहा, “मैं तुमसे नहीं डरती, लानत है एलन मस्क.” सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के मालिक मस्क ने उनकी टिप्पणियों के वीडियो पर हंसते हुए इमोजी ग्राफ़िक पोस्ट करके अपनी प्रतिक्रिया दी.
मस्क ने किया दावा- चुनाव हारेंगे लूला डी सिल्वा
एक अन्य पोस्ट में एलन मस्क ने उनके पति और ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला डी सिल्वा का संदर्भ देते हुए कहा, “वे अगला चुनाव हारने जा रहे हैं.” बता दें कि एलन मस्क हमेशा सोशल मीडिया पर विचारों की अभियव्यक्ति और स्वतंत्रता के पक्षधर रहे हैं. इसी मकसद से उन्होंने ट्विटर को खरीदा था और बाद में इसका नाम बदलकर एक्स कर दिया था. इस बार अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में उन्होंने खुलकर ट्रंप का समर्थन किया था. ट्रंप ने जीत के बाद उन्हें अहम जिम्मेदारी भी दी है.
ब्राजील में लग चुका है प्रतिबंध
गौरतलब है कि इसी साल एलन मस्क के स्वामित्व वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स को ब्राजील में एक महीने के लिए निलंबित कर दिया गया था. ब्राजील सरकार ने यह कार्रवाई देश में कानूनी प्रतिनिधि का नाम न बताने, फेकन्यूज और घृणा संदेश फैलाने के आरोप में की थी. इसे लेकर मस्क और ब्राजील सरकार ने एक-दूसरे पर कई जुबानी हमले भी किए थे. अब एक बार फिर राष्ट्रपति की पत्नी ने एलन मस्क का नाम लेकर नया विवाद छेड़ दिया है. हालांकि मस्क ने इस पर कोई हार्ड रिएक्शन नहीं दिया है.
ये भी पढ़ें
[ad_2]
Source link