[ad_1]
315 बोर का देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस लेकर घूम रहा युवक आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार।
धौलपुर की आंगई थाना पुलिस ने अवैध हथियारों को लेकर कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है। युवक के पास से पुलिस ने 315 बोर का देसी कट्टा और 2 कारतूस बरामद किए हैं। आरोपी किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में था। जिसे बुदुआ के ताल के प
.
आंगई थाना प्रभारी राम अवतार मीणा ने बताया कि एसपी सुमित मेहरड़ा के निर्देश पर अवैध हथियारों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक बुदुआ के ताल के पास स्थित बगीची पर अवैध हथियार के साथ घूम रहा है। जो किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। सूचना पर हेड कॉन्स्टेबल राकेश कुमार के नेतृत्व में एक टीम मौके पर पहुंची, जहां पुलिस ने अवैध हथियार के साथ घूम रहे युवक को दबोच लिया। तलाशी में पुलिस को युवक के पास से 315 बोर का देसी कट्टा और 2 कारतूस मिले।
थाना प्रभारी ने बताया कि अवैध हथियार के साथ पकड़े गए युवक अनार सिंह उर्फ नहने (26) पुत्र बच्चू सिंह निवासी बराहना थाना आंगई के पास अवैध हथियार मिलने पर आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज किया गया है। गिरफ्तार किए गए युवक से पुलिस हथियार की खरीद फरोख्त को लेकर पूछताछ कर रही है। जिसे पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश किया जाएगा।
[ad_2]
Source link