[ad_1]
मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव 21 नवंबर को उज्जैन में मेडिकल कॉलेज का भूमि पूजन करेंगे। शहर में मेडिकल कॉलेज के बनने के बाद उज्जैन की जनता को विशेष स्वास्थ्य सुविधाएं प्राप्त होंगी। और शहर की जनता को बड़े शहरों की ओर नहीं जाना होगा।
.
कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने बताया कि शहर की जरूरत को देखते हुए मुख्यमंत्री ने उज्जैन में मेडिकल कॉलेज के शुभारंभ करने की घोषणा की थी। जिसका सीएम डॉ. यादव द्वारा 21 नवंबर को भूमि पूजन किया जाएगा। मेडिकल कॉलेज बनने के बाद उज्जैन संभाग के आसपास के जिलों की जनता को इसका लाभ मिलेगा। शनिवार सुबह विधायक अनिल जैन कालूहेडा व कलेक्टर सिंह ने जिला अस्पताल की भूमि पर बनने वाले मेडिकल कॉलेज के स्थल निरीक्षण किया। इस दौरान जगदीश पांचाल, सीईओ जिला पंचायत जयति सिंह एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे।
मेडिकल कॉलेज में मिलेंगी यह सुविधाएं
600 बेड की आधुनिक बिल्डिंग जिसमें जी+13 मंजिल होंगी। यह सभी मॉडर्न उपकरणों से लैस होगी। मेडिकल से संबंधित सभी आवश्यक सुविधाएं और विशेषज्ञ चिकित्सकों के द्वारा रोगियों का इलाज किया जाएगा। इसमें टेली मेडिसिन की सुविधा से अंतर्राष्ट्रीय डॉक्टरों की सुविधा भी मिल सकेगी। आपात स्थिति में भी विशेष स्वास्थ्य सुविधाएं 24 घण्टे उपलब्ध रहेगी।
150 सीट का 9 मंजिला कॉलेज भवन भी रहेगा
शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय का निर्माण जिला चिकित्सालय परिसर और राजे परिसर के पुराने भवनों को तोड़कर किया जाएगा। महाविद्यालय में 150 सीटों का 9 मंजिला कॉलेज भवन, 605 बिस्तरों का 10 मंजिला चिकित्सालय भवन के साथ संख्या राजे परिसर में बालक एवं बालिका छात्रावास, नर्स छात्रावास और रेसिडेंट डॉक्टर्स के लिए छात्रावास और तीन 13 मंजिला भवन तथा दो 10 मंजिला भवन का निर्माण किया जाना है।
इसमें कुल 1268 लोग निवास कर सकेंगे। दोनों परिसरों में आगर रोड़ पर एक फुटओवर ब्रिज भी बनाया जाएगा। इस प्रोजेक्ट के लिए सरकार की ओर से 592.33 करोड़ रूपए दिए गए हैं। प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए 36 महीने की डेडलाइन तय की गई है।
[ad_2]
Source link