[ad_1]
लगातार घाटे में चल रहे राजस्थान रोडवेज निगम ने पुष्कर मेले से 4 दिन में 18 लाख से अधिक की कमाई की। पुष्कर मेले से रोडवेज को करीब तीन साल बाद इतनी आय हुई। यह कमाई केवल अजमेर डिपो की है। पुष्कर मेले में प्रदेश के विभिन्न डिपो से आई बसें मेला खत्म होने
.
रोडवेज बस स्टैंड के बाहर निजी बसें खड़ी नहीं हो सकीं
अजमेर डिपो के मुख्य प्रबंधक महेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि पुष्कर मेले में चार दिनों के लिए अतिरिक्त बसें लगाई गई। अजमेर, अजयमेरु डिपो के अलावा दूसरे डिपो की बसें भी पुष्कर मेला स्पेशल के नाम से चलाई गई। चार दिन में अजमेर व अजयमेरु डिपो की बसों से 17 हजार यात्रियों ने यात्रा की जिनसे 18 लाख रुपए की आय हुई। यह आंकड़ा अभी और बढ़ेगा क्योंकि दूसरे डिपो की बसों की आय भी अजमेर में जुड़ेगी। पुष्कर मेला अजमेर डिपो के अंतर्गत आता है। इस कारण वहां की आय जयपुर से जुड़कर आएगी।
तीन साल बाद तीन लाख से अधिक श्रद्धालु पुष्कर आए। इन श्रद्धालुओं में बाहर से आने वालों की संख्या काफी रही। श्रद्धालुओं की आवक को देखते हुए पहले से अतिरिक्त रोडवेज बसों की व्यवस्था की गई। राठौड़ ने बताया कि जगह जगह अधिकारियों को लगाया गया। मोबाइल टीमें लगाई गई। बस स्टैंड के बाहर निजी बसों को खड़ा नहीं होने दिया गया, ये लाभदायक रहा। यात्रियों ने भी निजी वाहनों की बजाय रोडवेज पर विश्वास जताया जिससे आय में वृद्धि हुई।
[ad_2]
Source link