[ad_1]
जानकारी मिलने पर निगम की टीम ने मौके पर निरीक्षण किया।
नगर निगम की राजस्व टीम ने भंवरकुआं स्थित विष्णुपुरी एनेक्स के शुकमनी अपार्टमेंट में 5 फ्लैट को सील कर दिया। वहीं चार फ्लैट में रहने वाले लोगों के खिलाफ 500 रुपए का स्पॉट फाइन लगाया गया है। दरअसल, इस अपार्टमेंट में रहने वाले स्टूडेंट्स पास के ही एक खा
.
मामले की जानकारी लगते ही निगम की टीम ने निरीक्षण किया। इस दौरान स्टूडेंट्स की इस लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए अपर आयुक्त अभिलाष मिश्रा ने संबंधित स्वास्थ्य अधिकारी को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके बाद अपार्टमेंट में फ्लैट्स को सील कर दिया गया।
अपार्टमैंट में 5 फ्लैट्स को सील किया गया।
कचरें में मिले डॉक्यूमेंट्स से अपार्टमैंट की पहचान हुई
स्टूडेंट्स हर रोज खाली प्लॉट में कचरा फेंकते थे। इसी कचरे में निगम की टीम को कुछ डॉक्यूमेंट्स मिले, जिसके बाद इस अपार्टमैंट की पहचान हो सकी।
मामले में नियंत्रणकर्ता केशव, स्वास्थ्य अधिकारी अवधनारायण सिंह, सहायक सीएसआई पंकज शर्मा और सीएसआई की टीम ने इन दस्तावेजों के आधार पर अपार्टमैंट की पहचान कर कार्रवाई की।
वहीं छात्रों को समझाइश दी गई कि भविष्य में साफ-सफाई का उचित ध्यान रखें और कचरा केवल निगम की गाड़ी में ही डालें। निगम ने यह भी चेतावनी दी कि प्रतिदिन कचरा निगम द्वारा संचालित वाहनों में ही डाला जाए और सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी फैलाने से बचा जाए।
[ad_2]
Source link