[ad_1]
बरेली. बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस दिशा पाटनी के पिता जगदीश चंद्र पाटनी से 25 लाख रुपये की ठगी का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जगदीश चंद्र बरेली से रिटायर्ड सीओ हैं. ठगों ने उन्हें उत्तराखंड सरकार में किसी आयोग में बड़ा पद दिलाने झांसा दिया था. जगदीश पाटनी की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ सदर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है.
जानकारी के मुताबिक, ठगों ने जगदीश चंद्र को कॉल किया और कहा कि हमारी सरकार में ऊपर तक पहुंच है. आपको किसी आयोग का अध्यक्ष या उपाध्यक्ष बनवा देंगे. जगदीश चंद्र झांसे में आ गए. उन्होंने 5 लाख रुपये नकद और 20 लाख रुपये ठगों के अलग-अलग बैंकों के खातों में ट्रांसफर कर दिए. इतना ही नहीं, ठगों ने भरोसा दिलाया कि प्रोसेस चल रही है. जल्द ही आपको सुखद परिणाम देखने को मिलेगा. जब कुछ नहीं हुआ तो दिशा पाटनी के पिता ठगों से पैसे वापस मांगने लगे. ठगों ने भी उन्हें उल्टा धमका दिया. जगदीश चंद्र ने जूना अखाड़े के कथित आचार्य समेत 5 लोगों के खिलाफ सदर कोतवाली में केस दर्ज कराया है.
कोतवाली में दर्ज कराई एफआईआर में जगदीश चंद्र पाटनी ने बताया, ‘लगभग 5-6 माह पहले शिवेन्द्र प्रताप सिंह ने मेरा संपर्क दिवाकर गर्ग हाल पता उत्तमनगर ईस्ट देहली और आचार्य जय प्रकाश (गुरुजी) जूना अखाड़ा ऋषिकेष से कराया. इनके द्वारा मुझे विश्वास दिलाया गया कि हम लोग अपने राजनैतिक संपर्क और पहुंच के बल पर आपको राजनीति में कोई सम्मानित पद पर या फिर सरकारी महकमे के किसी भी आयोग में अध्यक्ष/उपाध्यक्ष का पद दिला देंगे. चूंकि हर इंसान की समाज में कोई प्रतिष्ठित पद का सम्मान पाने की महत्वाकाक्षा होती है. चूंकि शिवेन्द्र प्रताप सिंह से में पह्ले से परिचित था, कभी बरेली में मेरे पड़ोसी थे. उसके कहने पर ही मैने उन पर विश्वास जताते हुए बरेली में ही 5 लाख रुपये नगद एडवांस में दे दिए. कुछ समय बाद लखनऊ में तथाकथित ओएसडी हिमाशु से भी उन्होंने मुलाकात कराई. फिर मैंने उनके द्वारा भेजे गए बैंक खांतों में 20 लाख रुपयेट्रांसफर किए.’
उन्होंने आगे आवेदन में बताया, ‘कुल 25 लाख रुपये दिए. छह माह का समय बीत जाने के बाद भी उन्होंने काम पूरा नहीं कराया और न ही पैसे लौटाए. पैसे वापस मांगनेपर धमकी देते हैं. फिर मुझे पता चला कि ये लोग जरूरतमंद को अपने जाल में फंसा कर पैसे ऐंठने का काम करते हैं. यह भी पता चला कि इन लोगों का बहुत बड़ा गैंग है.’
Tags: Bareilly news, UP news
FIRST PUBLISHED : November 15, 2024, 22:10 IST
[ad_2]
Source link