[ad_1]
नई दिल्ली10 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने भारतीय बाजार में AMG C63 SE परफॉरमेंस को लॉन्च कर दिया है। जर्मन कंपनी की इस साल भारत में तीसरी कार लॉन्चिंग है। कंपनी का दावा है कि कार सिर्फ 3.4 सेकेंड में 0 से 100 kmph की स्पीड पकड़ सकती है।
कंपनी ने कार की कीमत 1.95 करोड़ रुपए (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम पैन इंडिया) रखी है। इसकी बुकिंग शुरू कर दी गई है और डिलीवरी अगले साल अप्रैल में की जाएगी। नई मर्सिडीज AMG C63 SE परफॉर्मेंस का मुकाबला ऑडी RS 5 स्पोर्टबैक और BMW M4 से है।
नई सी-क्लास सेडान AMG-स्पेसिफिक डिजाइन एलिमेंट और कई परफॉर्मेंस अपडेट के साथ पेश की गई है। खास बात यह है कि कंपनी नए खरीदारों को रेसट्रैक पर इसकी हैंडलिंग में महारत हासिल करने के लिए नूरबर्गरिंग में ट्रेनिंग देने की तैयारी कर रही है।
[ad_2]
Source link