[ad_1]
भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) राज्य कमिटी झारखंड ने विधानसभा चुनाव 2024 के लिए अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है। इस सूची में तीन नाम है, इस दौरान पार्टी ने धनवार, सिंदरी और निरसा सीट के लिए उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है। पार्टी के राज्य सचिव मनोज भक्त ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए पार्टी प्रत्याशियों ने नाम की जानकारी दी।
भाकपा माले ने धनवार से राजकुमार यादव, सिंदरी से चंद्रदेव महतो उर्फ बबलू महतो और निरसा से अरूप चटर्जी को अपना उम्मीदवार बनाया है। पार्टी की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति में लिखा गया है कि ‘भाकपा माले राज्य कमिटी झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में भाजपा की पराजय सुनिश्चित करने और इंडिया गठबंधन की जीत के लिए तमाम लोकतांत्रिक शक्तियों से एकजुट होने का आह्वान करती है।’
पार्टी के राज्य सचिव मनोज भक्त की तरफ से जारी इस विज्ञप्ति में कहा गया है कि ‘भाकपा माले उन्हीं सीटों पर अपने उम्मीदवार को उतारेगी जहां पार्टी भाजपा को शिकस्त देने की स्थिति में है। चूंकि गठबंधन की अभी बातचीत पूरी नहीं हुई है, राज्य कमिटी शेष सीटों और उनके उम्मीदवारों की सूची बाद में जल्दी ही जारी करेगी।
भक्त ने आगे कहा कि ‘भाकपा माले ने अपनी सीटों पर जनसंघर्षों में तपे-तपाए कार्यकर्ताओं को ही उतारा है, जो जनहितों के प्रति संकल्पित हैं और झारखंडी जनता की आकांक्षाओं को मूर्त करने के लिए सड़क पर लड़ते रहे हैं।’
पार्टी प्रत्याशियों के नाम
धनवार 28- राजकुमार यादव
सिंदरी 38- चंद्रदेव महतो उर्फ बबलू महतो
निरसा 39- अरूप चटर्जी
बता दें कि झारखंड की 81 सदस्यीय विधानसभा के लिए 13 नवंबर और 20 नवंबर को दो चरणों में मतदान होगा और मतगणना 23 नवंबर को की जाएगी।
[ad_2]
Source link