[ad_1]
झारखंड विधानसभा चुनाव में इंडिया ब्लॉक में अपनी मजबूत उपस्थिति को लेकर राजद पिछले 3 दिनों से हर वो कोशिश कर रही है, जो पार्टी कर सकती है। इसको लेकर राजद नेता और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, सांसद मनोज झा समेत कई नेता रांची में कैंप किए है
.
सीट शेयरिंग को लेकर सीएम हेमंत सोरेन और तेजस्वी यादव के बीच बैठक हुई। इस बैठक में सात सीट पर सहमति बनी। इस सहमति के बाद राजद झारखंड में 7 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। पहले राजद को 4 से 5 सीटें दी जा रही थी।
पिछले 4 विधानसभा चुनाव के आंकड़े को देखेंगे तो जिन सीटों पर राजद अपनी दावेदारी कर रही थी, उसपर राजद की मजबूत पकड़ रही है। साल 2019 में पार्टी उन्हीं सात सीटों पर चुनाव लड़ी, जिनकी दावेदारी इस बार की। आंकड़े बताते हैं कि साल 2019 के जीत एक सीट पर हुई, लेकिन छह सीटें ऐसी रहीं जहां वह दूसरे नंबर पर थी।
राजद को इंडिया ब्लॉक में गोड्डा, देवघर, छतरपुर, हुसैनाबाद, चतरा, कोडरमा और विश्रामपुर सीट मिला है। पिछले चुनाव में पार्टी बरकट्ठा से लड़ी थी, जिसे इस बार छोड़ दिया है। उसकी जगह विश्रामपुर विधानसभा मिला है।
अब पढ़िए पिछले 4 विधानसभा चुनाव में पार्टी का परफॉर्मेंस 2019 विधानसभा चुनाव में एक सीट पर मिली जीत साल 2019 में हुए विधानसभा चुनाव में राजद ने सात सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे। इन सात सीटों में से सिर्फ चतरा से जीत हासिल की थी। जबकि पांच सीटों पर दूसरे स्थान पर रहे थे। केवल बरकट्ठा ही एकमात्र ऐसी सीट रही, जहां पार्टी उम्मीदवार सातवें स्थान पर थी।
2014 में 19 सीटों पर चुनाव लड़ी थी पार्टी विधानसभा चुनाव 2014 में राजद 19 सीटों पर चुनाव लड़ी थी। इन 19 सीटों में से एक पर भी पार्टी ने जीत हासिल नहीं की थी। हालांकि, 6 सीटें पर पार्टी के प्रत्याशी दूसरे स्थान पर रहे। जिन सीटों पर पार्टी दूसरे नंबर पर थी, वे वही सीटें है जिन पर पार्टी ने दावा करते हुए सहमति चुनाव लड़ने की सहमति बनी है।
2009 विधानसभा चुनाव में 5 सीटों पर मिली थी जीत राजद ने दूसरे विधानसभा चुनाव में 55 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे। तब राज्य नया था। राजद की झारखंड में धाक थी। ऐसे में पांच सीटों पर जीत हासिल की थी। तीन सीटें ऐसी थी, जिसपर पार्टी के प्रत्याशी दूसरा स्थान पर रहे थे।
2005 विधानसभा चुनाव में 7 सीटों पर मिली थी जीत
झारखंड गठन के बाद हुए पहले विधानसभा चुनाव में राजद ने 51 उम्मीदवार उतारे थे। जिसमें 7 सीटों पर जीत हासिल की थी। वहीं नौ सीटें ऐसी रहीं, जहां पार्टी दूसरे स्थान पर थी।
[ad_2]
Source link