[ad_1]
हरियाणा के भिवानी जिले के बवानी खेड़ा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव बलियाली के किसान सतीश कुमार केसीसी के लिए रजिस्ट्री के लिए तहसील कार्यालय में दर-दर की ठोकर खाने को मजबूर दिखाई दे रहा है, लेकिन प्रशासन इसकी कोई सुध नहीं ले रहा। जिसको लेकर किसान
.
तहसील कार्यालय के लगा रहा चक्कर
किसान सतीश कुमार ने बताया कि वह अपने परिवार के गुजर बसर करने के लिए अपने छोटे भाई सुंदर के नाम सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक शाखा बलियाली में किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए तहसील कार्यालय में 18 अक्तूबर को एक रजिस्ट्री करवाई थी। जिसको लेकर वे पिछले एक सप्ताह से तहसील कार्यालय में धक्के खा रहे हैं। लेकिन उनकी रजिस्ट्री का कहीं अता पता नहीं है।
बैंक मैनेजर ने कागजात में बताई कमी
जानकारी अनुसार बलियाली निवासी सतीश ने बताया कि उसके भाई सुंदर ने पिछले 26 सितंबर को एक केसीसी बनवाने के लिए अपनी जमीन की रजिस्ट्री तहसील बवानी खेड़ा कार्यालय में करवाई थी। उसने गांव की ही सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक शाखा से केसीसी बनवाया था। किसान सतीश ने बताया कि जब वह उस रजिस्ट्री के कागज को बलियाली की बैंक शाखा में ले गया, तो बैंक मैनेजर ने उसके कागजों की जांच की।
मोबाइल पर दी सूचना, कागज पूरे
जिसमें कमी बताकर दोबारा रजिस्ट्री करवाने बारे कहा। इसी को लेकर वह जब 18 अक्तूबर को तहसील कार्यालय में आकर दोबारा कागज पूरे करवाने का आग्रह किया। किसान की माने तो सोमवार सायं लगभग 5 बजे तहसील कार्यालय से उनके मोबाइल पर सूचना दी गई कि कल आकर उनकी रजिस्ट्री ले जाना उनके कागज पूरे हो गए हैं। मंगलवार सुबह से लेकर सांय तक उनके कागजों का कहीं अता पता नहीं था।
वह थक हार कर रजिस्ट्री कार्यालय के चक्कर काटकर अपने घर चला गया। वहीं नायब तहसीलदार अंकित कुमार से संपर्क करना चाहा, तो उनके फोन से संपर्क नहीं हो सका।
[ad_2]
Source link