[ad_1]
शिवपुरी जिले के बैराड़ कस्बे में प्रशानिक अमले ने सरकारी जमीन पर किए गए कब्जे हटाते हुए अतिक्रमण को जमींदोज कर दिया। लेकिन इस दौरान विरोध में अतिक्रमणकारियों ने अमले पर पथराव कर दिया। तब प्रशासनिक अमले ने भाग कर अपनी जान बचाई। हालांकि इस दौरान प्रशास
.
जानकारी के मुताबिक प्रशासनिक अमला कालामढ़ क्षेत्र की विवादित सरकारी जमीन पर हुए कब्जे को हटाने पहुंचा था। इस दौरान अमले में पोहरी एसडीएम मोतीलाल अहिरवार और बैराड़ तहसीलदार दृगपाल सिंह वैश्य और नगर परिषद सीएमओ महेश चंद्र जाटव अपने अमले और पुलिस फोर्स के साथ इस जमीन पर अतिक्रमण कर बनाई जा रही कॉलोनी पर पहुंचे थे।
अमले ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। तभी मंगलवार की शाम अतिक्रमणकारियों ने अमले पर हमला बोल दिया। एकाएक हुए हमले को देख अमले के साथ पुलिस को भागना पड़ गया।
बैराड़ तहसीलदार दृगपाल सिंह के अनुसार इस कार्रवाई के दौरान प्रशासनिक अमले ने 60 ऐसे निर्माण ढहाए हैं जो नींव भर चुके थे या फिर नींव के ऊपर बाउंड्री की स्थिति में आ गए थे। इसके अलावा करीब कुछ दुकानें और एक निर्माणाधीन मील भी ढहाया गया है। इस तरह से करीब साढ़े तीन हेक्टेयर भूमि पर से अतिक्रमण हटाया गया है।
[ad_2]
Source link