[ad_1]
राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जीत दर्ज करने वाले खिलाड़ी।
हरियाणा के भिवानी जिले के खंड बवानी खेड़ा क्षेत्रांतर्गत गांव अलखपुरा की फुटबॉल खिलाड़ियों ने अंबाला में आयोजित हरियाणा राज्य स्तरीय प्रतियोगिता प्री-सुब्रतो टूर्नामेंट क्वालीफाई कर लिया है। अब यह खिलाड़ी 5 से 14 अगस्त 2024 तक दिल्ली में होने वाली राष्ट
.
उल्लेखनीय है कि गांव अलखपुरा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की फुटबॉल की खिलाड़ियों ने अपनी विजय पताका के झंडे राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर गाड़ने का कार्य किया है। ऐसा कोई फुटबॉल मैच नहीं हुआ जिसमें अपना अहम स्थान प्राप्त न किया हुआ। उसी विजय पताका की पगडंडी को बरकरार रखते हुए 23 से 25 जून 2024 तक अंबाला के वार हीरोज स्टेडियम में आयोजित हरियाणा राज्य स्तरीय प्रतियोगिता प्री-सुब्रतो में अपनी प्रतिभा का दमखम दिखाते हुए दिल्ली जाने का रास्ता साफ कर लिया।
पहले खंड, जिला व अब राज्य स्तर पर मारी बाजी- प्राचार्य सुरेश यादव, प्रेजीडेंट सुरेश जाखड़, पीटीआई अनूप सिंह, प्रवक्ता मंजू, जिला खेल अधिकारी धुरेन्द्र सिंह हुडडा, संजय चौहान, सरपंच राजदीप, गोरधन पीटीईआई ने बताया कि खिलाड़ियों ने पहले खंड स्तर पर, फिर जिला स्तर और हालिया हरियाणा राज्य स्तरीय प्रतियोगिता प्री-सुब्रतो में बाजी मारकर अपना नाम सुनेहरी अक्षरों में दर्ज करवाने का कार्य किया है।
दिल्ली में आयोजित होगा इंटरनेशनल टूर्नामेंट
इस प्रतियोगिता को क्वालिफाई करते हुए दिल्ली जाने का रास्ता साफ कर लिया। अब 5 से 14 अगस्त को होने वाली नेशनल टूर्नामेंट सुब्रतो कप जो दिल्ली में आयोजित होगी। सभी खिलाड़ी उसकी तैयारी में जुट गए हैं।
पूरे राज्य के खिलाड़ियों ने लिया भाग-कोच सोनिका ने बताया कि प्रत्येक जिले से 16-16 खिलाड़ियों ने भाग लिया। सुब्रतो कप में केवल एक ही स्कूल की टीम होती है। उनके अलखपुरा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के 16 खिलाड़ियों ने अपनी मेहनत के बलबूते पर अव्वल स्थान पाकर दिल्ली की तैयारियों में जुट गए हैं।
[ad_2]
Source link