[ad_1]
नूंह जिले के बीसरू गांव में मंगलवार को गौरक्षकों ने गौ तस्कर समझ एक खाली पिकअप को रुकवा लिया। पिकअप में बैठे लोगों से गौ रक्षकों की कहासुनी हो गई। मामले को बढ़ता देख पिकअप सवार पिकअप को भगाने लगे।
.
जिसके बाद गौरक्षकों ने पिकअप पर पथराव कर दिया। इसके बाद पिकअप में सवार लोगों ने फायरिंग कर दी। गनीमत रही कि फायरिंग के दौरान किसी को भी गोली नहीं लगी। बताया जा रहा है कि फायरिंग के बाद आरोपी कोट गांव की ओर पिकअप को भगाकर ले गए।
फायरिंग के बाद रोड पर लगाया जाम
बताया जा रहा है कि फायरिंग के बाद आरोपी कोट गांव की ओर पिकअप को भगाकर ले गए। बाद में गुस्साए लोगों ने ट्रैक्टर और ऑटो सड़क पर खड़ा कर जाम लगा दिया। शोर शराबा सुनकर जाम को लगा देख गांव के लोग धीरे धीरे घटना स्थल पर जमा होने लगे। गौरक्षकों के परिजनों ने घंटों भर जाम लगाए रखा। सूचना मिलने पर घटना स्थल पर पहुंची बिछोर पुलिस ने मामले को समझकर लोगों को समझा बुझाकर जाम खुलवाया।
पिकअप में सवार लोग फायरिंग कर फरार होते हुए
कहासुनी के बाद हुआ विवाद
ग्रामीणों ने घटना स्थल से एक कारतूस भी पुलिस को सौंपा है। चश्मदीदों ने बताया कि पिकअप खाली थी। जिसमें कई लोग बैठे हुए थे। गांव का एक व्यक्ति जो की बजरंगदल की टीम के साथ काम करता है, उसने पिकअप को गो तस्कर समझकर रुकवा लिया और पिकअप में सवार लोगों के साथ उसकी कहासुनी हो गई। जिसके बाद अन्य लोग भी मौके पर पहुंच गए, लोगों की भीड़ को आते देख पिकअप चालक मौके से पिकअप को भगा ले गया।
आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज
बीसरू निवासी दयाचंद पुत्र बेदराम ने बिछोर थाने में दी शिकायत में बताया कि हर रोज गांव की धर्मशाला में घूमने आता है। मंगलवार सुबह एक अज्ञात महिंद्रा पिकअप धर्मशाला के पास आकर रुकी। जिसमें 4-5 लोग बैठे हुए थे। आरोप है कि पिकअप में सवार लोगों ने दयाचंद के साथ मारपीट की। जब वह बचने के लिए धर्मशाला के अंदर घुसा तो आरोपी मौके से भागने लगे और जाते समय आरोपियों ने अवैध हथियार से दो फायरिंग किए, लेकिन गोली किसी को नहीं लगी।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
मामले की जानकारी देते हुए बिछोर थाना प्रभारी हुकम सिंह ने बताया कि शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा। उसे बख्शा नहीं जाएगा। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
[ad_2]
Source link