[ad_1]
जींद में पूर्व सांसद बृजेंद्र सिंह।
हरियाणा के कांग्रेस नेता एवं पूर्व सांसद बृजेंद्र सिंह ने कहा कि कांग्रेस आज बहुत अच्छी स्थिति में है। विधानसभा चुनाव तक सब मिलकर चलते हुए इसको आगे बढ़ाए। कांग्रेस में जो घटनाक्रम पिछले कुछ दिनों से चल रहा है, वो नहीं होना चाहिए। वे जींद कार्यकर्ता स
.
कांग्रेस द्वारा राज्यसभा उम्मीदवार नहीं बनाए जाने पर अभय सिंह चौटाला के सवाल पर बृजेंद्र सिंह ने कहा कि अभय सिंह की कुरूक्षेत्र लोकसभा चुनाव में 78 हजार के आस-पास मत आए थे। जब आदमी का खुद का ब्योंत न हो तो उनको इस प्रकार की बयानबाजी से बचना चाहिए।
हिसार एयरपोर्ट के बार-बार हो रहे उद्घाटन पर बोलते हुए बृजेंद्र सिंह ने कहा कि वह पहले भी कह चुके हैं कि ये एयरपोर्ट है, बस अड्डा नहीं, जहां चारदीवारी बनाकर बसों के खड़ा होने के लिए जगह बनाई हो। इसके बाद बसें आई और बस अड्डा शुरू हो गया। एयरपोर्ट शुरू होने की लंबी प्रक्रिया है और उसमें समय लगता है। वर्ष 2019 में यहां से जहाज उड़ाया गया था, जिसमें वह भी बैठकर गया था। यहां पर एक आफिस बना दिया गया था।
जजपा विधायक देवेंद्र बबली द्वारा दुष्यंत चौटाला को नकारा नेता बताए जाने पर बृजेंद्र सिंह ने कहा कि जो नेता अपनी पार्टी को एक फीसदी वोट तक नहीं दिला सका हो उसे और क्या संज्ञा दी जा सकती है। उप मुख्यमंत्री रहने के बाद भी ये हालात है कि आप एक फीसदी वोट अपनी पार्टी को पूरे प्रदेश में नहीं दिलवा सकते।
विधानसभा चुनावों में क्या कांग्रेस मुख्यमंत्री चेहरा घोषित करेगी के सवाल पर जवाब देते हुए बृजेंद्र सिंह ने कहा कि कांग्रेस की कभी मुख्यमंत्री चेहरा घोषित करने की प्रथा नहीं रही। सिर्फ उस स्थिति में होता है जब सीटिंग सीएम हो और दोबारा चुनाव हो रहा हो। कांग्रेस कभी भी सीएम चेहरा घोषित नहीं करती और उसके फायदे भी है। सीएम बनाने का पहला फैसला लोगों का फिर जो विधायक चुन कर आए उनका फिर हाई कमान का होता है।
[ad_2]
Source link