[ad_1]
जयपुर ग्रामीण की एसीबी टीम ने मंगलवार 45 हजार रुपए की रिश्वत लेते पटवारी और ग्राम प्रतिहारी को अरेस्ट किया है। कृषिभूमि का सीमाज्ञान करवाने के बदले रिश्वत की रकम लेते दोनों आरोपियों को एसीबी ने ट्रेप किया है। एसीबी टीम दोनों आरोपियों के निवास पर सर्च
.
डीजी (एसीबी) डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया- रिश्वत लेते आरोपी पटवारी रीना सोयल और ग्राम प्रतिहारी रोडूमल को अरेस्ट किया है। पटवार हल्का बराला तहसील बस्सी में दोनों आरोपी कार्यरत है। पटवारी रीना सोयल के पास खजूरियान ब्राह्ममणान तहसील बस्सी का अतिरिक्त चार्ज भी है।
एसीबी की जयपुर ग्रामीण को परिवादी से शिकायत मिली। कृषि भूमि का सीमाज्ञान करवाने की एवज में आरोपी पटवारी रीना सोयल और ग्राम प्रतिहारी रोडूमल की ओर से 45 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की गई है।
रिश्वत की मांग को लेकर दोनों आरोपी उसे लगातार दबाव डालकर परेशान कर रहे है। एसीबी ने शिकायत पर ट्रेप का आयोजन किया। परिवादी को रिश्वत की रकम लेकर भेजा गया। रिश्वत के 45 हजार रुपए लेते दोनों आरोपियों को एसीबी टीम ने रंगे हाथों धर-दबोचा। गिरफ्तार दोनों आरोपियों से पूछताछ के साथ ही घर पर सर्च की एसीबी ने कार्रवाई की।
[ad_2]
Source link