[ad_1]
हरियाणा के पलवल विवाहिता से दहेज के लिए मारपीट कर उसका मानसिक व शारीरिक शोषण करने व मारपीट कर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। बहीन थाना पुलिस ने मृतका के भाई की शिकायत पर उसके पति सहित आठ के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमॉर्टम
.
बहीन थाना प्रभारी रेणू शेखावत के अनुसार, जिला नूंह के कंसारी गांव निवासी हारून ने दी शिकायत में कहा है कि उसने अपनी बहन मैना की शादी 5-6 वर्ष पहले कोट गांव निवासी चांद के साथ की थी। शादी के कुछ दिन बाद ही उसका पति चांद व उसका पूरा परिवार उसकी बहन को मानसिक व शारीरिक रूप से तंग कर मारपीट करने लगे। लेकिन उसकी बहन घर बसाने के चलते उनकी यातनाओं को सहती रही और उसने दो बच्चों को जन्म दिया।
उसकी बहन ने जब हारुन को बताया कि वह पंचायत लेकर अपनी बहन की ससुराल पहुंचा। पंचायत में आगे से ऐसा न करने की बात कहते हुए गलती मान ली, लेकिन अपनी आदतों से बाज नहीं आए। हारूण ने आरोप लगाया है कि 23 जून को आरोपी चांद, अंजुम, सबनम, कल्लू, रमजान, इकराम, कालू व सहजाद सहित अन्य ने उसकी बहन मैना के साथ बुरी तरह से मारपीट कर कर जान से खत्म कर दिया।
मृतका मैना के भाई हारून ने आरोप लगाया है कि उसके जीजा चांद के परिवार वाले चांद की किसी दूसरी लड़की से शादी करने के चक्कर में थे। उसके पास 24 जून को सुबह किसी अज्ञात व्यक्ति ने फोन किया और कहा कि उक्त आरोपियों ने तेरी बहन का कत्ल कर दिया है, उसने जैसे ही यह बात सून तो उसके पैरों के नीचे से जमीन निकल गयी।
सूचना पर हारून तुरंत गांव के मौजिज लोगों को लेकर कोट गांव पहुंचा तो उसे उसकी बहन की लाश मिली। जिसके सारे शरीर पर गंभीर चोटों के निशान देखे तो तुरंत 112 पर बहीन थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर आकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया।
[ad_2]
Source link