[ad_1]
- Hindi News
- National
- Dainik Bhaskar News Headlines; NEET UG Exam | Sonakshi Sinha Zaheer Iqbal Wedding। T20 World Cup England Semifinal
3 मिनट पहलेलेखक: शुभेंदु प्रताप भूमंडल, न्यूज ब्रीफ एडिटर
- कॉपी लिंक
नमस्कार,
कल की बड़ी खबर NEET एग्जाम से जुड़ी रही, CBI ने इस मामले में पहली FIR दर्ज की है। एक खबर टी-20 वर्ल्ड कप 2024 की रही, इंग्लैंड टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है।
लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर…
- कांग्रेस झारखंड, महाराष्ट्र, हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव को लेकर स्ट्रेटजी मीटिंग्स करेगी। पहले दिन राहुल-खड़गे झारखंड के नेताओं के साथ बैठक करेंगे।
- टी-20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच सुपर-8 का मुकाबला खेला जाएगा।
- विदेश मंत्री एस जयशंकर UAE दौरे पर जाएंगे।
अब कल की बड़ी खबरें…
1. NEET-UG मामले में CBI की पहली FIR, जांच के लिए दो टीम गुजरात और बिहार जाएंगी
NEET-UG एग्जाम में गिरफ्तार आरोपियों को पटना के LNJP अस्पताल में मेडिकल जांच के लिए लाया गया। इसके बाद आर्थिक अपराध ईकाई (EOU) इन्हें साथ लेकर रवाना हो गई।
NEET-UG एग्जाम में हुई गड़बड़ियों को लेकर CBI ने पहली FIR दर्ज की है। शिक्षा मंत्रालय से मिले रेफरेंस के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ IPC के सेक्शन 120-B (क्रिमिनल कॉन्स्पिरेसी) और 420 (चीटिंग) समेत कई धाराओं में FIR दर्ज की गई। जांच के लिए CBI ने दो स्पेशल टीम बनाई हैं, जो पटना और गोधरा जाएंगी। उधर, UGC-NET पेपर लीक केस की जांच के लिए शनिवार को CBI की एक टीम दिल्ली से बिहार के नवादा पहुंची थी, जिस पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया।
NEET रीएग्जाम में 52% स्टूडेंट्स शामिल हुए: 5 मई को हुई NEET परीक्षा के रिजल्ट में ग्रेस मार्क्स पाने वाले 1563 कैंडिडेट्स के लिए 23 जून को रीएग्जाम हुआ। 563 में से कुल 813 कैंडिडेट्स ही एग्जाम में शामिल हुए। 750 कैंडिडेट्स एग्जाम देने नहीं पहुंचे।
पूरी खबर यहां पढ़ें…
2. छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने पुलिस ट्रक में IED ब्लास्ट किया, 2 जवान शहीद
छत्तीसगढ़ के सुकमा और बीजापुर बॉर्डर पर नक्सलियों ने पुलिस फोर्स के ट्रक को IED ब्लास्ट से उड़ा दिया। इस ब्लास्ट में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की कोबरा बटालियन के दो जवान शहीद हो गए। जवान राशन लेकर कैंप की तरफ जा रहे थे। रास्ते में नक्सलियों ने IED प्लांट कर रखा था।
6 महीने में 141 नक्सली मारे गए, 7 जवान हुए शहीद: इस साल जनवरी से 23 जून तक बस्तर संभाग में जवानों ने 141 नक्सलियों को ढेर किया है। जबकि कई नक्सली घायल हुए हैं। इस दौरान 7 जवान भी शहीद हुए हैं। इसके अलावा नक्सलियों ने कई बार जवानों और उनके कैंप को भी निशाना बनाने का प्रयास किया।
पूरी खबर यहां पढ़ें…
3. 18वीं लोकसभा का पहला सत्र आज से, शुरुआती दो दिन नए सांसदों की शपथ
आज से 18वीं लोकसभा का पहला सत्र शुरू होगा। 3 जुलाई तक चलने वाले इस सत्र में 8 बैठकें होंगी। सबसे पहले प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब राष्ट्रपति भवन जाकर शपथ लेंगे। इसके बाद सुबह 11 बजे लोकसभा पहुंचेंगे। शुरुआत के दो दिन प्रोटेम स्पीकर नए सांसदों को शपथ दिलाएंगे। इसके बाद 26 जून को लोकसभा स्पीकर का चुनाव होगा।
मोदी के सामने मजबूत विपक्ष: 10 साल बाद पहली बार PM मोदी के सामने मजबूत विपक्ष होगा। पिछले हफ्ते NEET परीक्षा में हुई गड़बड़ी, तीन क्रिमिनल लॉ, लोकसभा चुनाव के बाद शेयर बाजार में हुई गड़बड़ी के आरोपों पर विपक्ष इस बार हंगामा कर सकता है। सत्र के आखिरी दो दिन राष्ट्रपति के अभिभाषण पर सरकार धन्यवाद प्रस्ताव लाएगी और दोनों सदनों में चर्चा होगी।
पूरी खबर यहां पढ़ें…
4. इंग्लैंड टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में, अमेरिका को 10 विकेट से हराया
इंग्लैंड ने टी-20 वर्ल्ड कप में अपने आखिरी सुपर-8 मुकाबले में अमेरिका को 10 विकेट से हरा दिया। अमेरिकी टीम ने 18.5 ओवर में 115 रन बनाए। इंग्लिश टीम ने 9.4 ओवर में टारगेट चेज कर लिया। इस जीत के साथ डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड टी-20 वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर गई। इंग्लैंड 2024 के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम है।
मैच के हाईलाइट्स: अमेरिका की ओर से नीतीश कुमार ने सबसे ज्यादा 30 रन बनाए। कोरी एंडरसन ने 29 रन बनाए। क्रिस जॉर्डन ने 4, आदिल रशीद और सैम करन ने 2-2 विकेट लिए, जबकि रीस टॉप्ली और लियाम लिविंगस्टोन को एक-एक विकेट मिला। इंग्लिश कप्तान जोस बटलर ने 38 बॉल पर 83 रन बनाए, जबकि फिल सॉल्ट ने 25 रन बनाए। दोनों के बीच 117 रन की ओपनिंग साझेदारी हुई।
5. अफगानिस्तान ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया को हराया, वर्ल्ड कप का सबसे बड़ा उलटफेर
राशिद खान की कप्तानी में अफगानिस्तान ने टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे बड़ा उलटफेर किया। एक बार टी-20 और 6 बार वनडे वर्ल्ड कप जीत चुकी ऑस्ट्रेलिया को अफगानिस्तान ने सुपर-8 मैच में हरा दिया है। क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया पर अफगानिस्तान की यह पहली जीत है।
वेस्टइंडीज के किंग्सटाउन में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिशेल मार्श ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी और अफगानिस्तान की टीम को 148 रन पर रोक दिया। लेकिन गुलबदीन नाइब ने 4 विकेट लेकर कंगारुओं से जीत छीन ली। ऑस्ट्रेलिया 127 रन पर ऑलआउट हो गई।
पूरी खबर यहां पढ़ें…
6. सोनाक्षी सिन्हा- जहीर इकबाल की शादी, रिसेप्शन में शामिल हुए बॉलीवुड सेलेब्स
सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की रजिस्टर्ड मैरिज एक्ट्रेस के बांद्रा स्थित अपार्टमेंट में हुई। कपल का रिसेप्शन बैस्टियन रेस्टोरेंट में है।
सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने शादी कर ली है। कपल की रजिस्टर्ड मैरिज सोनाक्षी के बांद्रा स्थित अपार्टमेंट में हुई है। रजिस्टर्ड मैरिज के दौरान शत्रुघ्न सिन्हा, जहीर इकबाल को तिलक लगाते नजर आए हैं। शादी के ठीक बाद मुंबई के दादर में स्थित बैस्टियन रेस्टोरेंट में कपल का रिसेप्शन हुआ। जहां न्यूली वेड सोनाक्षी सिन्हा लाल साड़ी में सिंदूर लगाए पहुंची। अनिल कपूर, काजोल, सायरा बानो समेत कई सेलेब्स भी रिसेप्शन में शामिल हुए हैं।
सलमान की पार्टी में पहली बार मिले थे जहीर-सोनाक्षी: सोनाक्षी और जहीर की मुलाकात सलमान खान की एक पार्टी में हुई थी। इस पार्टी में हुई मुलाकात के बाद दोनों मिलने लगे थे। फिर कुछ समय की दोस्ती के बाद दोनों रिश्ते में आ गए। जहीर के पिता और सलमान बहुत अच्छे दोस्त हैं। जहीर ने पहला इनविटेशन सलमान खान को भेजा था।
पूरी खबर यहां पढ़ें…
7. ISRO के रीयूजेबल लॉन्च व्हीकल की तीसरी सफल लैंडिंग, रनवे पर ऑटोमेटिक लैंडिंग
ये तस्वीर रीयूजेबल लॉन्च व्हीकल (RLV) लैंडिंग एक्सपेरिमेंट (LEX) की है।
ISRO ने लगातार तीसरी बार रीयूजेबल लॉन्च व्हीकल (RLV) पुष्पक की सफल लैंडिंग कराई। पुष्पक ने तेज हवाओं के बीच एडवांस ऑटोनॉमस कैपेबिलिटी का इस्तेमाल करते हुए सटीक होरिजोंटल लैंडिंग की। पहला लैंडिंग एक्सपेरिमेंट 2 अप्रैल 2023 और दूसरा 22 मार्च 2024 को हुआ था। ISRO का यह व्हीकल 2030 तक उड़ान भर पाएगा। यह पृथ्वी की निचली कक्षा में 10,000 किलो से ज्यादा वजन ले जाने में सक्षम होगा।
अब रॉकेट लॉन्चिंग सस्ती होगी: इस टेक्नोलॉजी से रॉकेट लॉन्चिंग पहले से सस्ती होगी और किफायती स्पेस एक्सप्लोरेशन का रास्ता खुलेगा। सैटेलाइट को बेहद कम कीमत पर ऑर्बिट में स्थापित किया जा सकेगा। रीयूजेबल रॉकेट के पीछे का आइडिया स्पेसक्राफ्ट को लॉन्च करने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले अल्ट्रा-एक्सपेंसिव रॉकेट बूस्टर को रिकवर करना है। ताकि फ्यूल भरने के बाद इनका फिर से इस्तेमाल किया जा सके।
पूरी खबर यहां पढ़ें…
8. बजरंग पूनिया दो महीने में दूसरी बार सस्पेंड, डोप टेस्ट के लिए सैंपल नहीं दिया था
नेशनल एंटी-डोपिंग एजेंसी (NADA) ने पहलवान बजरंग पूनिया को सस्पेंड कर दिया है। पूनिया ने मार्च में सोनीपत में हुए नेशनल ट्रायल के दौरान डोप टेस्ट के लिए अपना सैंपल नहीं दिया था, जिसके बाद NADA ने यह एक्शन लिया है। NADA ने पूनिया से 11 जुलाई तक जवाब मांगा है। 5 मई को भी NADA ने उन्हें सस्पेंड कर दिया था। हालांकि 3 हफ्ते बाद सस्पेंशन कैंसिल कर दिया गया।
पूनिया ने डोप सैंपल देने से मना किया था: एशियन क्वालिफायर्स के नेशनल ट्रायल्स के दौरान पूनिया ने कहा था कि टेस्ट के लिए जो उन्हें किट भेजी गईं थी, वह एक्सपायर्ड थीं। इसी वजह से उन्होंने सैंपल नहीं दिया था। इसी वजह से 5 मई को उन्हें सस्पेंड किया गया था।
पूरी खबर यहां पढ़ें…
आज का कार्टून By मंसूर नकवी…
कुछ अहम खबरें हेडलाइन में…
- नेशनल: जमानत पर रोक के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचे केजरीवाल: दो दिन पहले निचली अदालत ने बेल दी थी, ED की अर्जी पर हाईकोर्ट ने रोक लगाई (पढ़ें पूरी खबर)
- नेशनल: राहुल का वायनाड को पत्र, लिखा-आप मेरे परिवार का हिस्सा: मैं अजनबी था, फिर भी मुझ पर विश्वास किया; आपसे दूर होते हुए उदास हूं (पढ़ें पूरी खबर)
- नेशनल: मायावती ने भतीजे आकाश को फिर उत्तराधिकारी बनाया: नेशनल कोऑर्डिनेटर भी बने; 47 दिन पहले पद से हटाकर कहा था- मैच्योर नहीं हैं (पढ़ें पूरी खबर)
- नेशनल: पुंछ-राजौरी सेक्टर में 35 से 40 पाकिस्तानी आतंकवादी सक्रिय: आर्मी बोली- सीमा पार से आए आतंकियों के पास चीनी उपकरण (पढ़ें पूरी खबर)
- तमिलनाडु: जहरीली शराब केस में 56 मौतें: कल्लाकुरिची मेडिकल कॉलेज में सबसे ज्यादा 30 मौतें; भाजपा बोली- ये हत्या, कांग्रेस-DMK चुप क्यों हैं (पढ़ें पूरी खबर)
- इंटरनेशनल: रिपोर्ट्स-SCO समिट के लिए कजाकिस्तान नहीं जाएंगे मोदी: 2 साल बाद पुतिन से मिलने का मौका था, इसमें जिनपिंग और शहबाज के पहुंचने की उम्मीद (पढ़ें पूरी खबर)
- इंटरनेशनल: सऊदी में 1150 हज यात्रियों की मौत: दावा- शवों के ऊपर से गुजरने को मजबूर हुए हाजी; टूरिस्ट ऑपरेटरों की धोखाधड़ी के शिकार हुए लोग (पढ़ें पूरी खबर)
- इंटरनेशनल: इजराइली सेना ने जीप के आगे बांधा घायल फिलिस्तीनी: गोलीबारी में घायल हुआ था, परिवार बोला- एंबुलेंस मांगी थी, सैनिकों ने बोनेट पर बांध दिया (पढ़ें पूरी खबर)
अब खबर हटके…
इलॉन मस्क 12वें बच्चे के पिता बने
इलॉन मस्क ने अपनी कंपनी न्यूरालिंक की मैनेजर शिवॉन जिलिस को अपने शुक्राणु देने की बात कही थी।
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, इलॉन मस्क इस साल की शुरुआत में 12वें बच्चे के पिता बन गए हैं। यह बच्चा उनकी पार्टनर और न्यूरालिंक की मैनेजर शिवॉन जिलिसल से हुआ है। मस्क ने इसे सीक्रेट रखा था। इससे पहले दोनों के 2022 में जुड़वा बच्चे हुए थे। पहली पत्नी राइटर जस्टिन से मस्क के 5 और संगीतकार ग्रिम्स से 3 बच्चे हैं। मस्क का मानना है कि दुनिया इस समय कम जनसंख्या के संकट का सामना कर रही है और अच्छे IQ वाले लोगों को बच्चे पैदा करने चाहिए।
पढ़ें पूरी खबर…
भास्कर की एक्सक्लूसिव स्टोरीज, जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं…
आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक भास्कर ऐप…
मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें…
[ad_2]
Source link