[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
बिलासपुर के चकरभाठा थाना क्षेत्र से ठगी का मामला सामने आया है। साइबर ठग ठगी के लिए नए-नए तरीके के आजमा रहे हैं। अधिकतर बड़े व्यापारी, अधिकारी कर्मचारियों को शिकार बना रहे हैं। ऐसे ही एक मामला सामने आया है, जहां छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के पूर्व एडवोकेट जनरल सतीश चंद वर्मा को ठगने की कोशिश की गई। आरोपी ने बेटे की गिरफ्तारी की बात कह कर पैसे अपने की कोशिश की।
पूर्व एजी सतीश चंद वर्मा 11 जून को हाईकोर्ट स्थित खुद के ऑफिस में काम कर रहे थे। इस दौरान उनके फोन पर किसी अज्ञात व्यक्ति का कॉल आया। कॉल उठने पर सीधा बेटे की गिरफ्तारी की बात कही। साथ ही पैसे लेकर थाना आने की बात कही। घटना को सुनकर उन्होंने पहले चकरभाठा थाना पहुंचकर रिपोर्ट लिखाई। उन्होंने आशंका जताते हुए कहा कि यह आपराधिक साजिश है। उन्होंने बताया कि जिसका कॉल आया था उसके पास उनके फैमली के पूरी जानकारी थी। उन्होंने इसे जांच का विषय बताया है। उन्होंने आशंका जताते हुए कहा कि कोई आपराधिक संगठन उनके परिवार की जानकारी रखता है और ब्लैकमेल कर पैसों की मांग किया जा रहा है।
थाना में यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी सायबर ठग ठगी को अंजाम दे चुके हैं। इससे पहले जिले में पुलिस के नाम से धमकी देकर पैसे वसूली किया जा चुका है। साइबर ठग ऑनलाइन एफआईआर से शिकायतकर्ताओं के नंबर का उपयोग कर रहे हैं। ठग फर्जी पुलिसकर्मी बनकर पैसे भी वसूलने की घटना को अंजाम दे चुके हैं। इस तरह की ठगी की घटना को देखकर पुलिस ने अब एफआईआर से शिकायतकर्ताओं के नाम को हटा दिया है।
[ad_2]
Source link