[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
केंद्र सरकार की ओर से धान की एमएसपी बढ़ाने पर छत्तीसगढ़ में भी मूल्य की वृद्धि होने की सवाल पर डिप्टी सीएम अरुण साव बयान दिया है। डिप्टी सीएम साव ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार प्रति क्विंटल 3100 रुपए धान खरीदने का वादा किया है। किसानों तरक्की के लिए केंद्र सरकार काम कर रही है। एमएसपी बढ़ाने की निर्णय किसानों के हित में है। साव ने राज्य में खाद-बीज की आपूर्ति को लेकर कहा कि किसानों को सही बीज और पर्याप्त मात्रा में खाद मिले, इसके लिए राज्य सरकार ने पूरी तैयारी कर ली है। साथ ही कहा कि कहीं भी अनियमितता और लापरवाही मिलेगी वहां कार्रवाई की जाएगी।
एमएसपी बढ़ाने पर कांग्रेस के बयान का पलटवार करते हुए साव ने कहा कि देश-प्रदेश की जनता ने कांग्रेस को जवाब दे चुके हैं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि जब कांग्रेस की सरकार थी, तब किसानों के साथ छल कपट किया गया। राज्य में किसानों की दुर्दशा सबको पता है। वहीं कांग्रेस के हार के बाद समीक्षा टीम का गठन किया गया इस पर डिप्टी सीएम साव ने तंज करते हुए कहा कि कांग्रेस एक नेतृत्व विहीन और एक पारिवारिक हित के लिए काम करने वाली पार्टी है। कांग्रेस पार्टी केवल एक परिवार का पार्टी है। उनके हार के समीक्षा पर भी कोई असर नहीं पड़ेगा, क्योंकि कांग्रेस नेतृत्व विहीन पार्टी है।
वहीं भाजपा प्रदेशभर में 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर कार्यक्रम आयोजित करेगी। साव ने बताया कि प्रदेश भर के अलग-अलग जगह पर कार्यक्रम आयोजित की जाएगी। राज्य सरकार की ओर से निर्देश जारी किया गया है कि सभी जिलों और कई विभागों में अलग-अलग आयोजन किया जाएं। उन्होंने बताया कि इस दौरान मंत्रीगढ़ कार्यक्रमों में शामिल होने पहुंचेंगे। साव ने योग को जीवन के लिए महत्वपूर्ण बताया है।
[ad_2]
Source link