[ad_1]
स्कूल चले हम अभियान के तहत तीन दिवसीय प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया। इस अभियान के अंतर्गत आज (गुरुवार) स्कूलों में भविष्य से भेंट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिले के आला अधिकारी शासकीय स्कूलों में शिक्षक बने और छात्र-छात्राओं को पढ़ाया। कलेक्टर-एसप
.
कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य उत्कृष्ट विद्यालय पहुंचे। जहां कलेक्टर शिक्षक बने, इस इस दौरान कलेक्टर ने बच्चों से कहा कि उन्होंने आज के लिए कोई विशेष तैयारी नहीं की है। उन्होंने विद्यार्थियों को समय प्रबंधन के बारे में जानकारी देते हुए इसके बेहतर प्रयासों के बारे में जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने छात्र-छात्राओं को पढ़ाने के साथ-साथ उनकी बौद्धिक क्षमता का भी परीक्षण किया।
कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य ने बताया कि स्कूल चले अभियान के तहत भविष्य भेंट कार्यक्रम पूरे प्रदेश में आयोजित हो रहा है, जिले में अधिकारी जनप्रतिनिधिगण बच्चों के बेहतर भविष्य, अच्छी पढ़ाई के लिए प्रेरित कर रहे हैं। आज 11वीं और 12वीं के छात्रों से समय प्रबंधन के बारे में चर्चा की गई। समय का सदुपयोग करना, समय का प्रबंधन बेहतर तरीके करना इसके बारे में छात्रों को बताया गया है। समय प्रबंधन से अच्छे परिणाम सामने आएंगे और परीक्षा परिणाम भी बेहतर होगा।
[ad_2]
Source link