[ad_1]
स्कूल से अतिक्रमण हटाते पुलिसकर्मी
मांडल कस्बे में बुधवार को देर रात कुछ व्यक्तियों ने पीएमश्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की मुख्य मार्ग के सहारे बनी चारदीवारी को तोड़कर विद्यालय परिसर में लगभग 10 हजार वर्ग फीट जमीन पर कांटेदार तार लगाकर लकड़ी की फाटक लगाकर बाड़ेबंदी कर उस पर मनोह
.
प्रधानाचार्य विनीत कुमार शर्मा ने बताया की आज जब मैं विद्यालय पहुंचे तो इस तारबंदी व बाड़ेबंदी को देखा । मैंने घटना की जानकारी उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार, थानाधिकारी मांडल व विद्यालय विकास एवम् प्रबंधन समिति के सदस्यों को दी जिस पर प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई की ।
जेसीबी से तारबंदी हटवाते हुए
उपखंड अधिकारी मनोज कुमार के निर्देश पर तहसीलदार विपिन शर्मा , थानाधिकारी संजय गुर्जर मय जाब्ता विद्यालय पहुंचे और इस अवैध बाड़ाबंदी को हटाया तथा प्रधानाचार्य को अभियुक्तों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करवाने के निर्देश दिए। घटना से कस्बे में अभिभावको एवं विद्यार्थियो में भारी व्याप्त हो गया। विदित है कि विद्यालय चारदीवारी परिसर में कुछ निजी खातेदारी की जमीन आ रही है जिसे लेकर विभिन्न स्तर पर अभियुक्त द्वारा उक्त जमीन के बदले भूमि आवंटन की मांग की जा रही है।
प्रधानाचार्य विनीत कुमार ने बताया कि विद्यालय सन् 1956 से इसी परिसर में संचालित है, विद्यालय की चारदीवारी लगभग 38 साल पहले बनी थी , तथा उक्त जमीन विद्यालय के कब्जे में ही है। यदि कोई निजी समस्या भी है तो उसका विधि सम्मत समाधान होना चाहिए। इस तरह रात के अंधेरे में दीवार तोड़कर कब्जे की कोशिश करना गलत है , प्रशासन के निर्देश पर पुलिस थाना मांडल में शिकायत दर्ज करवाई गई है ।
अतिक्रमी से बातचीत करते प्रशासनिक अधिकारी
विधायक प्रतिनिधि सुभाष सोनी ने बताया कि आजादी के बाद से विद्यालय इसी परिसर में संचालित है, साथ ही विद्यालय की चारदीवारी भी 35, 40 साल से बनी हुई है । प्रशासन को निजी खातेदारी की जमीन का विधि सम्मत समाधान कर विद्यालय चारदीवारी में स्थित शेष भूमि जो विद्यालय के नाम दर्ज नहीं ही उसे विद्यालय के नाम दर्ज करने की कार्रवाई करनी चाहिए जिससे समस्या का स्थाई समाधान हो सके ।
तहसीलदार विपिन शर्मा ने बताया की प्रधानाचार्य द्वारा फोन पर बीती देर रात को विद्यालय की चारदीवारी को तोड़कर कांटेदार तार की जाली लगाकर , लकड़ी की फाटक लगाकर बाड़ेबंदी की सूचना दी गई जिसे उच्चाधिकारियों के निर्देश पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस जाब्ते की सहायता से हटाया गया ।
अतिक्रमी महावीर जाट ने बताया कि विद्यालय चारदीवारी के अंदर हमारी निजी खातेदारी की जमीन है जिसकी तारबंदी को प्रशासन द्वारा अवैध तरीके से हटा दिया गया है । मुझे न्याय दिलाया जाए ।
[ad_2]
Source link