[ad_1]
बवानी खेड़ा में अवैध कब्जों को हटाते हुए जेसीबी।
हरियाणा के भिवानी के बवानी खेड़ा में नगर पालिका की बेशकीमती भूमि को गुरुवार को कब्जा मुक्त कराया गया। नगर पालिका टीम ने पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में अवैध तौर पर खड़े किए गए निर्माण पर बुलडोजर चलाया। इस दौरान अन्य अवैध कब्जाधारकों को भी चेतावनी दी गई। प
.
बवानी खेड़ा में नगर पालिका की टीम ने सबसे पहले बिजली निगम कार्यालय के पास बनी दो दुकानों, हांसी चुंगी पर स्थित दो दुकानों, ढुंढ़वा जोहड़ के पास स्थित बने कमरे, शहीद गुलाब सिंह पार्क के पास दो मिष्ठान भंडारों के आगे बने कब्जों को हटाया। भविष्य में कब्जा करने वालों पर कड़ी कार्रवाई के संकेत दिए।
इस दौरान ड्यूटी मजिस्ट्रेट एसडीओ मनोज कुमार, नपा सचिव विनय कुमार, नपा लेखाकार शिवपाल, पटवारी संदीप कुमार, एमई श्रीभगवान, जेई सुरेश, पुलिस टीम से जगदीश सहित अन्य नपा सफाई कर्मचारी मौजूद रहे।
पड़ोसी दुकानदार ने की शिकायत
नगर पालिका टीम ने कब्जा हटाते समय स्वयं की दुकान का कब्जा हटते देख एक दुकानदार ने अपने साथ वाली दुकान की तरफ इशारा करते हुए उसका कब्जा हटवा दिया। वहीं हांसी चुंगी पर भी दुकानों के कब्जा हटवाने के लिए समय की मोहल्लत मांगते हुए नजर आए तो सचिव ने कहा कि उनके पास जिसकी शिकायत आएगी उसका कब्जा हटवाया जाएगा व विभाग के आदेशों की पालना की जाएगी।
नगर पालिका के सचिव विनय कुमार ने बताया कि कब्जाधारियों की बार बार शिकायतें प्राप्त हो रही थी। इसके चलते विभाग के आदेशानुसार डयूटी मजिस्ट्रेट एसडीओ मनोज कुमार, पुलिस प्रशासन की टीम व नपा कर्मचारियों की टीम ने कब्जाधारियों के कब्जों को हटाने में सफलता हासिल की है। सचिव ने बताया कि किसी भी कब्जाधारी को कब्जा नहीं करने दिया जाएगा।
[ad_2]
Source link