[ad_1]
हरियाणा के हिसार के नारनौंद क्षेत्र के गांव कागसर में बिना अनुमति के मिट्टी का अवैध खनन किया जा रहा था। खनन विभाग को सूचना मिलते ही टीम ने कागसर गांव में छापा मारा तो वहा पर जेसीबी की सहायता से ट्रैक्टरों में मिट्टी डालकर ले जाए जा रही थी। खनन विभाग
.
प्राप्त जानकारी के अनुसार कागसर गांव में जेसीबी से मिट्टी की खुदाई कर ट्रैक्टर ट्रालियों में भरकर बेचा जा रहा है। मंगलवार की दोपहर को विभाग के खनन संरक्षक सागर को टीम सहित मौके पर जांच के लिए भेजा गया तो वहां से जेसीबी की सहायता से ट्रैक्टर ट्रालियों में मिट्टी भरकर ले जाई जा रही थी।
खनन करते हुए पकड़ी गई जेसीबी मशीन।
टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मौके से एक जेसीबी व एक ट्रैक्टर ट्राली को जप्त कर लिया और उनको पुलिस के कब्जे में नारनौंद पुलिस थाने में खड़ा करवा दिया। विभाग की तरफ से पूरी रिपोर्ट तैयार कर जुर्माना लगाया जाएगा।
खनन रक्षक सागर ने बताया कि कागसर गांव में बिना किसी अनुमति के मिट्टी का अवैध खनन किया जा रहा था। गैर कानूनी तौर पर मिट्टी उठाए जाने से सरकार को राजस्व का नुकसान पहुंचाया है। मामले की रिपोर्ट बनाकर जिला खनन अधिकारी को सौप दी जाएगी। जिसमें खेत के मालिक व जेसीबी के मालिक को नोटिस जारी किया जाएगा। जिसके बाद आगामी कार्यवाही की जाएगी।
[ad_2]
Source link