[ad_1]
गठबंधन की बैठक में फैसला लिया गया कि अभी नीलामी न की जाए।
चंडीगढ़ में 33 एकड़ जमीन की नीलामी का मुद्दा गरमा गया है। इस पर आज I.N.D.I.A. गठबंधन की तरफ से एक बैठक की गई है। इस बैठक में चंडीगढ़ के सांसद मनीष तिवारी, कांग्रेस के प्रदेश प्रधान एचएस लक्की और आम आदमी पार्टी की तरफ से सह प्रभारी डॉक्टर एसएस अहलूवाल
.
नगर निगम की बैठक में कृषि योग्य लगभग 33 एकड़ जमीन को ठेके पर देने का फैसला किया गया था।
अभी तक नहीं हुए बैठक के मिनट्स पास
इस मामले में चंडीगढ़ के मेयर कुलदीप कुमार का कहना है कि बैठक में यह प्रस्ताव लाया गया था। लेकिन अगली बैठक में इस बैठक के मिनट्स को पास किया जाएगा। वह अभी तक नहीं किया गया है। इसमें हाउस की तरफ से सभी पार्षद मिलकर जो फैसला लेंगे, उसके हिसाब से इस पर आगे काम किया जाएगा। अभी नगर निगम की कमिश्नर को यह ऑक्शन रोकने के लिए पत्र लिखा गया है। जब तक हाउस की बैठक में यह मिनिट्स पास न हो जाए, तब तक इस तरह से नीलामी करना उचित नहीं है।
चार गांव की 33 एकड़ कृषि योग्य जमीन
चंडीगढ़ नगर निगम की बैठक में प्रस्ताव पास होने के बाद नगर निगम की तरफ से इसके लिए विज्ञापन जारी किया गया था। विज्ञापन में चार गांव की लगभग 33 एकड़ कृषि योग्य जमीन की नीलामी किया जाना है।
इसमें गांव चाहर की 5.75 एकड़ जमीन का रेट ₹30000 प्रति एकड़ रखा गया है। गांव खुड्डा लाहौरा की 15.5 एकड़ जमीन का रेट ₹25000 प्रति एकड़ रखा गया है। वहीं गांव खुड्डा अली शेर की 5 एकड़ जमीन का रेट 35000 रुपए प्रति एकड़ और डड्डूमाजरा की 7 एकड़ जमीन का रेट ₹30000 रखा गया है। राजनीतिक पार्टियों की तरफ से इसका विरोध किया जा रहा है।
[ad_2]
Source link