[ad_1]
पूर्व विधायक प्रभुलाल करसोलिया की प्रतिमा का अनावरण।
बूंदी के करवर क्षेत्र में दादा ठाकुर के नाम से चर्चित रहे पूर्व विधायक व भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता प्रभुलाल करसोलिया की प्रतिमा का अनावरण उनके निजी फार्म हाउस पर हुआ।इस दौरान कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने कहा की करसोलिया जैसा व्यक्तित्
.
सत्ता और पद के प्रभाव से दूर रहे
पूर्व विधायक प्रभु लाल करसोलिया की प्रतिमा के लोकार्पण के अवसर पर कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि स्वर्गीय प्रभु लाल करसोलिया एक मिलनसार, जनसाधारण में अपनी महत्वपूर्ण पहचान और पकड़ रखने वाले साधारण जीवन शैली के परिचायक जन नेता रहे। उनकी सादगी ने आम जनता के बीच उनकी एक विशेष छवि बनाई। कभी उन्होंने किसी बड़े नेता वाली छवि को न रखते हुए आम जनता के सुख दुख में काम आने वाले जनसाधारण नेता के रूप मे काम किया। इसलिए आम जनता का जुड़ाव हमेशा उनके साथ रहा। यही जुड़ाव और सम्मान आज उनके प्रतिमा लोकार्पण कार्यक्रम में देखने को मिला।
ऊर्जा मंत्री हीरा लाल नागर ने कहा कि स्वर्गीय प्रभु लाल करसोलिया क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के लिए एक पूर्ण रूप से राजनीतिक युग रहे। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी को क्षेत्र में मजबूती प्रदान की। साथ ही कई युवाओं को राजनीति के साथ-साथ जन नीति की शिक्षा प्रदान कर राजनीति को एक उज्जवल मुकाम प्रदान किया।
तीसरी पीढी संभाल रही है विरासत
स्वर्गीय प्रभु लाल करसौलिया अपने पीछे एक पूर्ण राजनीतिक विरासत और मजबूत संगठन छोड़कर गए। उनकी राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ने का काम उनके दोईता प्रधान पदम कुमार नागर द्वारा किया जा रहा है।वे वर्तमान में नैनवां पंचायत समिति के प्रधान हैं। नाना की भांति ही पदम कुमार नागर भी एक मिलनसार व जन सेवक के रूप मे राजनीतिक दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं।
इनकी रही भागीदारी रही
धाकड़ महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष तुलसीराम धाकड़, प्रदेशाध्यक्ष हेमराज नागर, नागर चाल 108 गांव के अध्यक्ष रमेश नागर, धाकड़ युवा संघ के प्रदेश मंत्री मुकेश नागर, केशोरायपाटन प्रधान वीरेंद्रसिंह हाड़ा, तालेड़ा प्रधान राजेश रायपुरिया, भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेश अग्रवाल, पूर्व जिलाध्यक्ष छीतरलाल राणा, जिपस कन्हैयालाल मीणा, शक्तिसिंह आसावत, युवा नेता ओम धगाल, नरेश बंसल, पसंस सुनीता शर्मा, रेशम मीना, सत्यप्रकाश शर्मा, सरपंच बतौर अतिथि रहे। बृजमोहन नागर, सरपंच प्रतिनिधि नीरज नागर, उपसरपंच अंतिम दाधीच, कृष्णमुरारी गुर्जर, विनोद नामा, रामावतार नागर, कजोड़ीलाल प्रजापति, पूर्व अध्यक्ष हरिओम सोनी, प्रेम मेवालिया, नरेंद्र कुमार, कालूलाल नागर, बद्रीलाल साहू, गजेंद्र नागर, गौतम प्रसाद, महेश शर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया।
[ad_2]
Source link