मिलिन्द कुमार
घोरावल सोनभद्र। घोरावल क्षेत्र में मुस्लिम समुदाय द्वारा सौहार्दपूर्ण माहौल में ईदगाहों में ईद-उल-अजहा (बकरीद) की नमाज अकीदत व एहतराम के साथ अदा की गई। नमाज अदा करने के पश्चात मुस्लिम समुदाय द्वारा एक दूसरे को गले मिल बकरीद पर्व को दिली मुबारकबाद दी गई। सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस – प्रशासन भी मुस्तैद रहा।
घोरावल नगर के उसरहवा बस्ती समेत क्षेत्र के अन्य ईदगाह में सुबह भोर से ही मुस्लिम समुदाय के लोग इकट्ठे होने शुरू हो गए। तय समय पे सभी ने बकरीद की नमाज अदा की। इस दौरान मुस्लिम समुदाय ने देश, समाज आदि के तरक्की, खुशहाली आदि की दुआ मांगी। जिला पंचायत सदस्य नीरज श्रीवास्तव ने मुस्लिम समुदाय को ईद उल अजहा की मुबारकबाद दी।
नमाज के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत प्रशासनिक अमला भी चौकस रहा। क्षेत्राधिकारी घोरावल राहुल पाण्डेय के साथ थाना प्रभारी कमलेश पाल, चौकी इंचार्ज अजय श्रीवास्तव समेत पुलिस बल चक्रमण करता रहा।
प्रशासन ने भी मुस्लिम समुदाय को पर्व की मुबारकबाद देते हुए उनसे सौहार्दपूर्ण त्योहार मनाने एवं कुर्बानी के दिशा निर्देशों का पालन करने की अपील की।
इस दौरान इनामुल हक अंसारी, मोहम्मद नईम, सहाबू, पप्पू, मो. कैफ, रमजान, इमरान शेख, बुलंद अख़्तर मोहम्मद कलीम समेत कई लोग उपस्थित रहे।
इसके पूर्व बीती रात बकरीद की तैयारियों के दृष्टिगत बाजारों में रौनक और चहल पहल बनी रही। मुस्लिम वर्ग ने जमकर बकरीद की खरीददारी की। ईद उल अजहा पर्व को लेकर मुस्लिम समुदाय में उल्लास और उत्साह बना रहा।