[ad_1]
राशन डीलर की हत्या के विरोध में एसपी दफ्तर का घेराव करते ग्रामीण व विप्र एकता मंच के पदाधिकारी
– फोटो : संवाद
विस्तार
हाथरस में गांव धौरपुर के राशन डीलर हत्याकांड में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने के विरोध में 17 जून को राष्ट्रीय विप्र एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष मित्रेश चतुर्वेदी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच गए। इन लोगों ने वहां प्रदर्शन किया। मौके पर पहुंचे एसडीएम सदर और अपर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा।
बता दें कि 13 जून को कोतवाली हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव धौरपुर निवासी राशन डीलर योगेश उपाध्याय की कुछ नामजद लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले में कोतवाली हाथरस जंक्शन में चार नामजद और दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया। पुलिस दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। बाकी चार अभी फरार हैं। मित्रेश चतुर्वेदी के नेतृत्व में एसपी दफ्तर पहुंचे विप्र समाज के लोगों ने बाकी आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की। इन लोगों ने एएसपी अशोक कुमार सिंह व उप जिलाधिकारी सदर को ज्ञापन भी सौंपा।
मित्रेश ने कहा कि 72 घंटे के अंदर आरोपियों की गिरफ्तारी की जाए। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की दिशा में उस तेजी के साथ कदम नहीं उठाए गए हैं, जितने तेजी से उठाए जाने चाहिए। इसी वजह से आज पीड़ित परिवार के धरने पर बैठने की नौबत आई है। अभी तक मुख्य आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर है। पीड़ित परिवार को मुआवजा और शस्त्र लाइसेंस देने की दिशा में कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
पीड़ित परिवार दहशत में है। पीड़ित परिवार के एक सदस्य को आजीविका के लिए नौकरी दी जाए और राशन डीलर की दुकान मृतक की पत्नी के नाम आवंटित की जाए। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि योगेश के परिवार को न्याय नहीं मिला तो हाथरस से लेकर लखनऊ तक न्याय की लड़ाई लड़ी जाएगी। जरूरत पड़ी तो मुख्यमंत्री आवास और विधानसभा पर धरना भी दिया जाएगा।
इस मौके पर आशीष शर्मा, धर्मेश शर्मा, श्यामसुंदर शर्मा, विकास कौशिक, बब्बी पंडित, सोनू शर्मा, विष्णुकांत दीक्षित, मोहित उपाध्याय, राकेश उपाध्याय, दुर्गादत्त उपाध्याय, बिकेंद्र उपाध्याय, कपिल मोहन गौड़, मदन मोहन गौड़, शरद उपाध्याय नंदा, विनय चतुर्वेदी, बृजेश वशिष्ठ आदि अनेक लोग मौजूद थे।
[ad_2]
Source link