[ad_1]
नई दिल्ली8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मस्क ने अमेरिका के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रॉबर्ट एफ. कैनेडी जूनियर की एक पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए ये बात कही है।
दुनिया के दूसरे सबसे अमीर आदमी इलॉन मस्क ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों यानी EVM से चुनाव न कराने की सलाह दी है। उन्होंने सोशल मीडिया साइट X पर किए गए एक पोस्ट में लिखा कि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों को खत्म कर देना चाहिए। इसे इंसानों या AI द्वारा हैक किए जाने का खतरा है, हालांकि ये खतरा कम है, फिर भी बहुत ज्यादा है।
अमेरिका के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार ने EVM को लेकर किया था पोस्ट
मस्क ने अमेरिका के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रॉबर्ट एफ. कैनेडी जूनियर की एक पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए ये बात कही है। कैनेडी जूनियर ने एक पोस्ट के जरिए प्यूर्टो रिको के चुनावों में EVM से जुड़ी अनियमितताओं के बारे में बताया था।
कैनेडी ने कहा था कि प्यूर्टो रिको के चुनावों में सैंकड़ों मतदान अनियमितताएं देखी गई हैं। गनीमत ये रही कि वहां पेपर ट्रेल होने की वजह से इस कमी की पहचान हो गई और वोटों की संख्या सही कर दी गई। अमेरिका में इस साल नवंबर में प्रेसिडेंशियल इलेक्शन यानी राष्ट्रपति चुनाव होने वाला है।
गूगल और माइक्रोसॉफ्ट सहित कई कंपनियों लॉन्च किए AI प्लेटफॉर्म
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI हमारे जीवन के कई पहलुओं को प्रभावित कर चुकी है। AI का इस्तेमाल दवाइयों, तस्बीर या वीडियो बनाने, कारों की असेम्बली जैसे बहुत सारे कामों के लिए हो रहा है। गूगल और माइक्रोसॉफ्ट सहित कई कंपनियों ने अपने AI प्लेटफॉर्म लॉन्च किए हैं।
AI को लेकर डिजिटल इंडिया बिल ला सकती है सरकार
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से जनरेट किए गए डीपफेक वीडियो और कंटेंट पर रोक लगाने के लिए मोदी सरकार डिजिटल इंडिया बिल लाने वाली है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस विधेयक में AI टेक्नोलॉजी के बेहतर उपयोग और तरीकों पर चर्चा होगी। सूत्रों के मुताबिक, सरकार इस बिल के लिए विपक्षी दलों के समर्थन की भी कोशिश करेगी।
[ad_2]
Source link