[ad_1]
नई दिल्ली: रैपर बादशाह को टेक्सास के डलास में अपने शो को बीच में ही रोकना पड़ा. इस बीच उन्होंने एक बयान जारी किया है. रैपर बादशाह ने कहा, ‘जो कुछ हुआ उससे मैं बहुत दुखी और निराश हूं. वास्तव में मैं डलास में परफॉर्म करने के लिए उत्सुक था, लेकिन लोकल प्रमोटरों और प्रोडक्शन कंपनी के बीच मतभेद के कारण मुझे सेट छोटा करना पड़ा और शो बीच में ही रोकने के लिए मजबूर होना पड़ा.’
सिंगर ने आगे कहा कि प्रमोटरों को बेहतर तरीके से तैयार होने की जरूरत है, खास तौर पर बड़े फॉर्मेट के शो के लिए. इस तरह की लापरवाही परफॉर्मिंग आर्टिस्ट को बिल्कुल भी पसंद नहीं है. बड़े पैमाने के टूर को एक-साथ लाने के लिए काफी ऊर्जा और प्रयास की जरूरत होती है. बादशाह ने एक बयान में कहा, ‘यह उन फैंस के लिए उचित नहीं है जो टिकट खरीदने के लिए अपनी मेहनत की कमाई खर्च करते हैं. यह निश्चित रूप से उस पूरी टीम के लिए भी उचित नहीं है, जो इन टूर के लिए अपना दिल खोलकर काम करती है.’
(फोटो साभार: Instagram@badboyshah)
रैपर बादशाह ने फैंस से माफी मांगी
रैपर ने कहा मेरे मैनेजमेंट ने स्थिति को संभालने और शो के बिना रुकावट चलने की हर संभव कोशिश की. हम प्रमोटर की तरफ से मैनेजमेंट की इस कमी के कारण हुई असुविधा, निराशा और परेशानी के लिए ईमानदारी से माफी मांगते हैं. रैपर बादशाह ने आगे कहा, ‘हम यह पक्का करेंगे कि भविष्य में अधिक सक्षम प्रमोटर टीम के साथ चीजों को बेहतर ढंग से मैनेज किया जाए, जो बेहतर एक्सपीरियंस को तवज्जो देती है और समझती है कि संगीत और पर्यटन एक सीरियस बिजनेस है.’
रैपर ने कमबैक का किया वादा
बादशाह ने अपने फैंस से कमबैक का वादा किया. वे अपने बयान के आखिर में बोले, ‘मैं वापस लौटने का वादा करता हूं और यह यकीनन बड़ा, बेहतर और दमदार होगा. हमेशा मेरा सपोर्ट करने के लिए शुक्रिया.’ बता दें कि पागल टूर के तहत बादशाह अमेरिका के वाशिंगटन डीसी और ह्यूस्टन जैसे शहरों में परफॉर्म कर चुके हैं.
Tags: Bollywood news, Entertainment news.
FIRST PUBLISHED : June 16, 2024, 10:45 IST
[ad_2]
Source link