[ad_1]
खरगोन जिले की कसरावद व करही पुलिस ने 2 मॉडिफाइड डीजे वाहनों को जब्त किया है। अगस्त के दौरान पुलिस टीम ने कार्रवाई की। दोनों मामलों में डीजे बॉक्स संचालन के लिए वाहनों को अलग तरीके से स्थायी तौर पर बनवा लिया था। दोनों के ड्राइवर पर धारा 188 भादवि व म.
.
कसरावद टीआई एमआर रोमडे व टीम ने जय स्तंभ चौराहे पर आयशर वाहन क्रमांक KL12 F4494 में मॉडिफाइड डीजे साउंड सिस्टम दिखा। वाहन के सामने, पीछे, दायें, बांये सभी ओर से स्थाई मोडिफाइड होकर बाडी से बाहर की ओर डीजे साउंड सिस्टम निकले हुए थे। जो आयशर की बनावट में परिवर्तन कर चलाया जा रहा था। ड्राइवर लखन पिता मुन्नालाल वर्मा निवासी हरसगांव थाना मंडलेश्वर के विरुद्ध धारा 52/182 A (4) मोटर व्हीकल एक्ट में केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया।
मोडिफाइड वाहन में 7 डीजे बॉक्स थे
करही पुलिस ने पिपल्या बुजुर्ग पुलिया पर आयसर DL1-LK-2970 पर डीजे बाक्स लगाकर तेज बजाने पर कार्रवाई की। वाहन मंडलेश्वर की तरफ से आ रहा था। मोडिफाइड वाहन में 7 डीजे बाक्स लगे थे। ड्राइवर दर्शन पिता बालकृष्ण पाटीदार छोटी खरगोन थाना मंडलेश्वर पर कार्रवाई की गई।
[ad_2]
Source link