[ad_1]
मध्यप्रदेश में पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा के रोमांचक सफर की शुरुआत हो गई है। गुरुवार को पहली फ्लाइट भोपाल से उड़ी। भोपाल, जबलपुर, रीवा और सिंगरौली शहर एक-दूसरे से कनेक्ट हुए। कुल 12 उड़ानें रही। 6 सीटर एयर क्राफ्ट में पहले दिन की सभी 72 सीटें फुल रहीं,
.
सिंगरौली पहुंचे एक यात्री प्रवीण पांडे ने कहा कि ‘सपना था कि सिंगरौली के हवाईअड्डे पर ही उतरूंगा। सोच रखा था, तब तक किसी भी प्लेन में नहीं बैठूंगा। आज यह सपना पूरा हो गया।’ दूसरे यात्री CM डॉ. मोहन यादव और जबलपुर में वाटर केनन से स्वागत पर रोमांचित हो उठे।
गुरुवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल में विमान को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
यात्रियों से सुनिए कैसा रहा पहली फ्लाइट का सफर…
पहली बार सिर्फ 5 घंटे में ही पहुंच गया घर : सौरभ
सिंगरौली के सौरभ देव पांडे ने भोपाल से सिंगरौली तक जर्नी पूरी की। सौरभ ने बताया, एयर क्राफ्ट में सफर करने का रोचक अनुभव रहा। साढ़े 7 हजार रुपए किराया चुकाया, लेकिन 5 घंटे में ही घर पहुंच गया। दो जगह- जबलपुर और रीवा में स्टॉप भी रहा। इन सभी जगहों पर प्रोग्राम हुए और स्वागत किया गया। जबलपुर में वाटर केनन से स्वागत हुआ।
पहले कई बार प्लेन में बैठा हूं, लेकिन वाटर केनन से स्वागत पहली बार हुआ। एयर क्राफ्ट के अंदर भी बहुत अच्छा सफर रहा। कोई असुविधा नहीं हुई। भोपाल, जबलपुर और रीवा में रिफ्रेशमेंट भी मिला। महीने में एक-दो बार सिंगरौली से भोपाल आता हूं। ऐसे में मेरे लिए एयर क्राफ्ट में सफर करना सुविधाजनक हो गया है।
एयर क्राफ्ट में पहली बार बैठे सिंगरौली के सौरभ देव पांडे।
22 मिनट में रीवा से सिंगरौली पहुंच गया : प्रवीण
सिंगरौली के ही प्रवीण पांडे किसी भी तरह के प्लेन में पहली बार बैठे थे। प्रवीण ने बताया, मैं 41 साल का हूं। जब से समझने लगा, तभी से तय कर लिया था कि मैं अपने गृह नगर के हवाईअड्डे पर ही फ्लेन से उतरूंगा। ये सपना आज सच हो गया। रीवा से फ्लाइट में बैठा और सिर्फ 22 मिनट में ही सिंगरौली पहुंच गया। रोमांच भरा सफर रहा।
सिंगरौली के प्रवीण पांडे पहली बार किसी एयर क्राफ्ट में बैठे। सिंगरौली पहुंचने पर उनका स्वागत भी हुआ। हाफ शर्ट में प्रवीण।
अब ओवरनाइट जर्नी नहीं करना पड़ेगी :
कुलदीप शुक्ला भोपाल में सरकारी नौकरी करते हैं। कुलदीप ने बताया कि दूसरे बड़े शहरों में तो अक्सर प्लेन से चले जाते थे, लेकिन एयर क्राफ्ट में पहली बार अपने घर जबलपुर जाने के लिए बैठा था। अमूमन ट्रेन से नाइट का सफर करते हैं, जबकि सड़क से 6 से 7 घंटे लग जाते हैं, लेकिन एयर क्राफ्ट से सिर्फ डेढ़ घंटा ही लगा।
अपने साथियों के साथ सफर करने जाते कुलदीप शुक्ला (ब्लू शर्ट में)
उन्होंने बताया, भोपाल एयरपोर्ट पर CM डॉ. मोहन यादव ने स्वागत किया, जबकि जबलपुर में वाटर केनन से स्वागत किया गया। सफर और स्वागत अपने आपमें एक रोमांच था। कंपनी के मालिक भी साथ थे। उन्होंने पूरे रास्ते में फ्लाइट और पायलेट के बारे में बताया। इस दौरान VIP वाली फीलिंग आ रही थी।
जबलपुर के निवासी और भोपाल में नौकरी करने वाले कुलदीप शुक्ला ने बताया, एयर क्राफ्ट का जबलपुर में वाटर केनन से स्वागत भी किया गया। यह पहला अनुभव था।
‘पायलेट और हमारे बीच दूरी नहीं थी, बात करते हुए गए’
भोपाल के त्रिलंगा गुलमोहर निवासी मनोज श्रीवास्तव इंडियन ऑयल से रिटायर्ड जनरल मैनेजर हैं। उन्होंने भी पहली बार एयर क्राफ्ट में बैठकर जबलपुर तक सफर किया। उन्होंने कहा, 6 सीटर एयर क्राफ्ट है, जो कम ऊंचाई पर उड़ाता है। इसमें बैठे तो ऐसा लगा कि कार में बैठकर उड़ रहे हैं। एक अलग तरह का अनुभव था। यह एयर टैक्सी की तरह ही है। पायलेट और हमारे बीच कोई दूरी नहीं थी। हम बात करते हुए गए। भोपाल से जबलपुर किसी काम से गया था। रात में ही ट्रेन से लौट आया। ऐसे में समय की बचत भी हो गई।
प्रदेश के 8 शहर एक-दूसरे से कनेक्ट हुए
पीएम श्री पर्यटन हवाई सेवा से प्रदेश के 8 शहर एक-दूसरे से कनेक्ट हो गए हैं। अब भोपाल से इंदौर का सफर 55 मिनट और जबलपुर का सफर डेढ़ घंटे में पूरा हो जाएगा। भोपाल एयरपोर्ट से सीएम डॉ. मोहन यादव ने फ्लैग ऑफ कर पहली उड़ान को रवाना किया। इसी के साथ भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, रीवा, खजुराहो और सिंगरौली एक-दूसरे से कनेक्ट हो गए। इन शहरों में 2 एयर क्राफ्ट्स उड़ेंगे।
पहले दिन सफर के लिए उत्साहित यात्री।
शुरुआती 30 दिन तक तो 50% डिस्काउंट भी मिलेगा।
सीएम डॉ. यादव ने 13 जून को भोपाल से जबलपुर जाने वाली पहली फ्लाइट को फ्लैग ऑफ किया। इस उड़ान से जाने वाले यात्रियों को उन्होंने बोर्डिंग पास भी दिए। कार्यक्रम से पहले सीएम ने टिकट बुकिंग काउंटर का शुभारंभ किया। यह फ्लाइट भोपाल से जबलपुर होकर रीवा, फिर सिंगरौली में लैंड हुई। पहली दिन सभी उड़ानें फुल रही।
ऐसे जुड़ेंगे शहर
- रीवा सप्ताह में 2 दिन सोमवार व गुरुवार को इंदौर, जबलपुर एवं भोपाल से जुड़ेगा।
- ग्वालियर को सप्ताह में 2 दिन मंगलवार को इंदौर, भोपाल-उज्जैन और शनिवार को भोपाल से जुड़ेगा है।
- उज्जैन शहर को सप्ताह में 3 दिन मंगलवार को इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, बुधवार को इंदौर, भोपाल, जबलपुर एवं रविवार को इंदौर, भोपाल से जोड़ा जाएगा।
- खजुराहो को सप्ताह में 1 दिन शुक्रवार को भोपाल व जबलपुर से जोड़ा जा रहा है।
ऐसे कर सकते हैं बुकिंग
- यदि किसी को ऑनलाइन टिकट बुक करना है, तो वह फ्लाई ओला वेबसाइट पर जाकर बुकिंग कर सकते हैं। www.flyola.in पर ऑफर, शेड्यूल और किराए से जुड़ी जानकारी मिल जाएगी।
- पर्यटन एवं संस्कृति के प्रमुख सचिव और टूरिज्म बोर्ड के प्रबंध संचालक शिवशेखर शुक्ला ने बताया- वायु सेवा की बुकिंग के लिए इंदौर-भोपाल एवं जबलपुर के एयरपोर्ट पर बुकिंग काउंटर भी स्थापित किए गए हैं।
- अभी प्रदेश के 8 शहरों को हवाई सेवा के माध्यम से जोड़ा जा रहा है। जिसका विस्तार आने वाले समय में कुछ और शहरों तक किया जाएगा।
अब जानिए सप्ताह के सातों दिनों का शेड्यूल...
ये भी पढ़ें…
पीएमश्री फ्लाइट से 55 मिनट में भोपाल से इंदौर:राजधानी से आठ शहर सीधे जुड़े
मध्यप्रदेश में पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा शुरू हो गई है। अब भोपाल से इंदौर का सफर 55 मिनट में पूरा हो जाएगा। भोपाल एयरपोर्ट से सीएम डॉ. मोहन यादव ने फ्लैग ऑफ कर पहली उड़ान को रवाना किया। इसी के साथ भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, रीवा, खजुराहो और सिंगरौली एक-दूसरे से कनेक्ट हो गए। इन शहरों में 2 एयर क्राफ्ट्स उड़ेंगे। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
[ad_2]
Source link