[ad_1]
अजमेर के वैशाली नगर से पुष्कर रोड तक के रेस्टोरेंट व कैफे सेंटरों पर गुरुवार देर शाम अचानक पुलिस ने दबिश देकर चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान रेस्टोरेंट या कैफे सेंटर पर बैठे लड़के लड़कियों के होश उड़ गए। पुलिस का टारगेट वे युवक थे जो लड़कियों को झांसा दे
.
पुलिस को देख कई लड़के चंपत हो गए। सैर सपाटे के लिए आए कपल भी घबरा गए। पुलिस ने 60 युवकों को दबोच लिया और उनसे पूछताछ की। थाने भी ले गए। उनके वाहनों को भी जब्त किया। छात्राओं और लड़कियों को पुलिस ने परिजनों की सहमति के बिना लड़कों से मुलाकातें न करने की हिदायत देकर छोड़ दिया।
पुलिस ने 20 युवकों को गिरफ्तार कर लिाय।
पूछताछ करते एसपी सिटी।
पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र कुमार विश्नोई के निर्देश पर एडिशनल एसपी सिटी दुर्गसिंह राजपुरोहित के नेतृत्व में सीओ नोर्थ रूद्रप्रकाश शर्मा, सीआई अरविन्द सिंह चारण, सिविल लाइन थाना सीआई छोटेलाल, कोतवाली थानाप्रभारी वीरेंद्र सिंह शेखावत मय स्टाफ के क्रिश्चियनगंज पुलिस चौकी पर एकत्र हुए। जहां से पुलिस का दल रवाना हुआ और वैशाली नगर में बने विभिन्न रेस्टोरेंट (बड़े फैमेली रेस्टोरेंट छोड़कर) और कैफे पर अचानक दबिश दे दी।
पुलिस ने हट्स और केबिन चेक किए। इस दौरान पुलिस ने सिर्फ वहां बैठे युवक-युवतियों से ही उनके नाम पते संबंधी पूछताछ कर उनकी आईडी को चेक किया। इस दौरान युवकों को डिटेन कर लिया। कुछ को पूछताछ कर छोड़ दिया। कुछ को थाने पर ले गए, जहां पूछताछ जारी है।
पुलिस चेकिंग लगातार जारी रहेगी
पुलिस अधीक्षक दुर्ग सिंह राजपुरोहित ने बताया- इस तरह की कार्यवाही अब शहर में कहीं भी कभी भी की जा सकती है। उन्होंने बताया कि इस तरह रेस्टोरेंट, कैफे सेंटर, पार्क आदि में पुलिस चैक कर मजनुओं के खिलाफ कार्यवाही करेगी, जो छात्राओं/युवतियों को झांसा देकर पहले दोस्ती करते हैं, फिर उन्हें ब्लैकमेल करते हैं।
साथ ही छात्राओं के अभिभावकों को भी जानकारी देगी। पुलिस का यह अभियान लगातार जारी रहेगा।
रेस्टोरेंट संचालकों में हड़कम्प
रेस्टोरेंट संचालकों में भी पुलिस की कार्यवाही को लेकर हडकंप मच गया। उनमें आगे से मैसेज हो गया कि पुलिस आ रही है। इस बात को लेकर रेस्टोरेंट में भी भगदड़ मच गई। उन्होंने वहां बैठे युवक युवतियों को अलर्ट कर दिया। कुछ तो तुरंत ही रफूचक्कर हो गए।
यह भी पढ़ें…
अजमेर में 11वीं की छात्रा से गैंगरेप:न्यूड फोटो से ब्लैकमेल कर 5 लाख हड़पे, सहेली ने करवाई थी दोस्ती
[ad_2]
Source link