[ad_1]
चरही थाना क्षेत्र के एनएच 33, चरही घाटी में हजारीबाग की ओर से रामगढ़ जा रही स्कूटी चालक महिला को पीछे से आ रहे बेकाबू ट्रक ने ठोकर मार दी। महिला के साथ तीन छोटे-छोटे बच्चे भी थे। ट्रक की चपेट में आने से स्कूटी सवार रामगढ़ निवासी महिला प्रतिमा कुमारी
.
सदर अस्पताल जाने के क्रम में ही महिला की मौत हो गई। संयोग वश बाल-बाल बच गए, उन्हें कुछ नही हुआ। हालांकि मां तो फिर भी मां ही होती है। वह अपने शरीर पर लगे गंभीर चोट को भूल कर अपने बच्चों के बारे में ही अस्पताल कर्मी से पूछती रही। जब मांडू के अस्पताल कर्मियों ने बताया कि आपके बच्चे पूरी तरह सुरक्षित है, उन्हें कुछ नही हुआ है। तब महिला को अपने दर्द की याद आई और वह जोर-जोर से कराहने लगी। रामगढ़ अस्पताल जाने के क्रम में उसकी मौत हो गई। दुर्घटना होते ही चरही घाटी में दोनो ओर से जाम की स्थिति बन गई थी। ट्रक अनियंत्रित था, जो ओवरटेक करने के क्रम में स्कूटी और एक बाइक को अपनी चपेट में लीया था। बाईक चालक तो बच निकला, लेकिन स्कूटी चालक महिला ट्रक के ठोकर से सड़क पर जा गिरी। सूचना मिलते ही चरही थाना प्रभारी गौतम कुमार अपने दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर पहले गंभीर रूप से घायल महिला को एम्बुलेंस से मांडू अस्पताल भेजने का काम किया। दुर्घटना ग्रस्त स्कूटी, बाईक और ठोकर मारने वाले चालक और उप चालक सहित उसके ट्रक संख्या एपी 01टी एन 1259 को जब्त कर थाना ला कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
[ad_2]
Source link