[ad_1]
पलामू के सबसे बड़े, सबसे महंगे थ्री स्टार होटल आरडीएस रमाडा में बड़ी लापरवाही बरती गई है। शाकाहारी ग्राहकों को मांसाहार मिला खाना परोस दिया गया। इससे भड़के ग्राहकों ने एक घंटे तक हंगामा किया। रेड़मा के रहने वाले नवीन सिंह अपनी शादी के सालगिरह मनाने प
.
घर के महिला, पुरुष और बच्चों सहित 16 लोग होटल में खाना खाने रात के नौ बजे पहुंचें थे। इसमें से आठ सदस्य शाकाहारी और आठ मांसाहारी खाने वाले थे। दो अलग – अलग टेबल पर सभी बैठे। ऑर्डर करने के कुछ देर बाद वेज और नॉन वेज खाना होटल का स्टाफ लेकर आया।
दाल में मिली हड्डी
लोगों ने खाना शुरू किया ही था कि दाल मखनी खा रही एक महिला को हड्डी का टुकड़ा मिल गया। इसके बाद सभी खाना छोड़कर उठ गए और नवीन सिंह ने होटल के मैनेजर को बुलाया लेकिन होटल मैनेजर काफी देर तक नहीं आया तो लोगों ने हल्ला हंगामा शुरू किया। इसके बाद मैनेजर पहुंचा तो मैनेजर सहित होटल के सभी स्टाफ हाथ जोड़कर माफी मांगने लगे। इस संबंध में होटल मैनेजर परेश सोनी का कहना है कि होटल की ओर से बड़ी चूक हुई है। ऐसा होना नहीं चाहिए था। ग्राहकों से माफी मांगा गया है।
होटल पर करेंगे कानूनी कार्रवाई
नवीन सिंह का कहना है कि मांसाहार मिला खाना शाकाहारी व्यक्ति को देकर होटल ने धार्मिक भावना को आहत किया है। शाकाहारी खाने वाले जो भी लोग थे उन्होंने कभी भी नॉन वेज नहीं खाया है। होटल के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे, उपभोक्ता फोरम में इसकी शिकायत दर्ज कराएंगे। होटल की गलती के कारण सभी लोगों को रात में भूखे ही रहना पड़ा।
होटल की है लापरवाही : फूड इंस्पेक्टर
जिले की फूड इंस्पेक्टर गुलाब लकड़ा का कहना है कि रमाडा होटल द्वारा वेज खाना में नॉन वेज मिलाकर परोसना बहुत ही गंभीर मामला है। इसकी जांच करेंगी और ग्राहक द्वारा शिकायत करने पर कानून के मुताबिक होटल संचालक पर कार्रवाई की
[ad_2]
Source link