[ad_1]
पलामू जिले के छतरपुर में एक पेट्रोल पंप से पेट्रोल रिसाव होने पर पड़ोसी के चापाकल में आग लग गई। इससे पिता – पुत्र समेत चार लोग झुलस गए। एनएच 98 से सटे महिन्द्रा एग्रो पेट्रोल पंप में रिसाव हो रहा था। गुरूवार की दोपहर पेट्रोल पंप से सटे संजय साहू अपने
.
छतरपुर अनुमंडलीय अस्पताल में प्रारंभिक इलाज के बाद सभी को बेहतर इलाज के लिए एमएमसीएच रेफर कर दिया गया है। पेट्रोल पंप से फ्यूल के लिकेज की स्थिति दो महीने पहले से बनी हुई है। पेट्रोल पंप मालिक उमाकांत जायसवाल उर्फ मुन्ना को इसकी जानकारी देने के बावजूद इसे ठीक नहीं कराया गया। पेट्रोल पंप के कारण आस पास के घरों में लगे चापानल का पानी पीने लायक नहीं रहा है। संजय साहु का कहना है कि पंप पर लिकेज होने के कारण दो महीने पहले से पानी में गंध आ रहा था। उस वक्त बोरिंग कराकर छोड़ दिया था। लगा कि अब ठीक हो गया तो बोरिंग में समरसेवल डाला था। संजय ने खुद चापाकल में मोटर डालकर उसे सेट किया था। मदद करने के लिए अपने बेटे, पड़ोस के मिस्त्री और युवक को बुलाया था। कई बार पेट्रोल पंप मालिक को लिकेज को ठीक कराने का आग्रह किया था। इस घटना से आसपास के घरों के लोगों में दहशत का माहौल है। जिस जगह घटना हुई है वह सघन आबादी और एनएच 98 फोरलेन से सटा हुआ है। घटना की जानकारी मिलने पर छतरपुर पुलिस मौके पर पहुंचीं है और तेल रिसाव की जांच कर रही है।
[ad_2]
Source link