[ad_1]
गिरिडीह में गुरुवार को हल्की बारिश के साथ वज्रपात होने से 9 मवेशियों की जान चली गई। घटना जिले के बेंगाबाद थाना क्षेत्र के रंगामाटी गांव का है। घटना के बाद सभी किसानों ने सरकार से मुआवजे की मांग की है।
.
बताया जाता है प्रतिदिन की तरह गुरुवार को भी कई लोगों का जानवर गांव के बाहर चर रहा था। इसी बीच दोपहर के समय मौसम के खराब होने के साथ ही रिमझिम बारिश शुरू हो गयी, जिससे बचने के लिए चर रहे जानवर बॉस के झुरमुट के पास जमा हो गए, वही राह चल रहे लोग भी बॉस की झुरमुट के पास खड़ा होकर बारिश से बचने लगे। इसी दौरान जोर से बिजली कड़कने लगी और वही पर वर्जपात हो गया। जिसमें एक ही व्यक्ति के सात गाय समेत 9 मवेशियों की मौत हो गई, जबकि वहां खड़े लोग बाल-बाल बच गए। जिसमें रंगामाटी गांव के पांडु टुडू की सात गाय, नावाहार के किशोर मरांडी की एक गाय व खरियोडीह के संजय सिंह का एक गाय शामिल है। घटना के बाद चिंतित किसानों ने कहा की खेती के समय में इस प्रकार का दुखों का पहाड़ टूटा है जिससे खेती करने में हम लोगों को बाहरी परेशानी होगी। सरकार इस पर पहल करते हुए हम लोगों की मुआवजा दें। जिससे हमलोग अपना खेती कर सके।
[ad_2]
Source link