[ad_1]
हरियाणा में करनाल के घरौंडा की एक कॉलोनी से संदिग्ध हालातों में एक युवती लापता हो गई। युवती पड़ोस के ही एक मकान में झाडू पौछे का काम करती थी। युवती की मां ने मकान मालकिन पर आरोप लगाया है कि उसकी बेटी को किसी युवक के साथ शादी के लिए भगा दिया है।
.
उसकी बेटी के लापता होने में मकान मालिकन का हाथ है। मामले की शिकायत घरौंड़ा थाना पुलिस को की गई है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
घर की है इकलौती बेटी
युवती की मां ने बताया की वह घर की इकलौती बेटी है, युवती का एक भाई भी है। 20 वर्षीय युवती अपने ही पड़ोस के एक मकान में झाडू पौछे का काम करती है। 8 जून को करीब तीन बजे युवती काम पर जाने की कहकर घर से निकली, लेकिन देर शाम तक भी घर नहीं लौटी।
जिसके बाद उसकी मां की चिंता बढ़ गई। वह युवती के कार्यस्थल पर पहुंची, लेकिन वह वहां पर नहीं मिली। शिकायतकर्ता मां ने मकान मालकिन से अपनी बेटी के बारे में पूछा लेकिन उसने साफ कह दिया कि उसे बेटी के बारे में कुछ भी नहीं पता है।
करनाल घरौंडा थाना के बाहर की प्रतीकात्मक फोटो।
मकान मालकिन देती है गलत शिक्षा
युवती की मां ने आरोप लगाया है कि मकान मालकिन उसकी बेटी को गलत शिक्षा देती थी और बिना इजाजत मेरी बेटी को महंगा सामान दिलवाती रहती थी। साथ ही यह भी कहती थी कि वह अपने किसी जान पहचान वाले के साथ उसकी शादी करवाएगी। 8 जून को तीन बजे मेरी बेटी घर से काम के लिए कहकर निकली। आज ही उसकी बेटी को चांदी की अंगूठी, कपड़े, चप्पल व अन्य सामान दिलवाया।
उसे अपने घर पर ले जाकर सजवाया और मेरी लड़की को किसी लड़के के साथ शादी के लिए भेज दिया। जब मालकिन से पूछा कि हमारी बेटी कहां है तो उसने कहा कि उसने तो उसे घर भेज दिया था। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसने अपने लेवल पर अपनी बेटी की तलाश की लेकिन कहीं पर भी कोई सुराग नहीं लग पाया। बाद में उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस को की।
पुलिस जुटी जांच में
घरौंडा थाना के जांच अधिकारी बिंदर ने बताया कि युवती के लापता होने की शिकायत मिली है। जहां पर युवती काम करती थी, उस घर की महिला पर आरोप लगाए गए है। शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जिस तरह के तथ्य सामने आएंगे, उसके अनुरूप आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
[ad_2]
Source link