[ad_1]
नई दिल्ली. ‘द एंग्री बर्ड्स मूवी 3’ के प्रोडक्शन को शुरू करने का ऐलान हो चुका है. सीरीज की तीसरी फिल्म रेड और चक के रोमांच को जारी रखेगी. इसमें एक बार फिर जेसन सुदेइकिस रेड की आवाज बनेंगे और जोश गैड फिर चक की आवाज के रूप में वापसी करेंगे. DNEG एनिमेशन इस फिल्म के लिए एनिमेशन की कमान संभालने वाला है. हालांकि, कास्टिंग से जुड़ी और खबरों की ओर भी जल्द ही घोषित की जाएंगी.
‘द एंग्री बर्ड्स मूवी 3’ पहली दो एंग्री बर्ड्स फिल्मों की सफलता के बाद आ रही है, जिन्होंने दुनिया भर में 500 मिलियन डॉलर से ज्यादा की कमाई की और साथ ही साथ इसने स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर काफी अच्छा परफॉर्म किया, जिससे पता चलता है कि तीसरी मूवी के लिए भारी डिमांड है.
जॉन राइस ने संभाली डायरेक्शन की कमान
‘एंग्री बर्ड्स मूवी 3’ डायरेक्शन जॉन राइस कर रहे हैं जो ‘एंग्री बर्ड्स’, ‘बीविस एंड बट-हेड डू द यूनिवर्स’ पर काम कर चुके हैं. जबकि, फिल्म का स्क्रीनप्ले राइटर थुरोप वैन ऑरमैन हैं, जो ‘एंग्री बर्ड्स 2’, ‘एडवेंचर टाइम’ और ‘फ्लैपजैक’ पर काम कर चुके हैं. वह टोरू नाकाहारा के साथ एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर भी होंगे, जिन्होंने ‘सोनिक द हेजहॉग’, ‘सोनिक प्राइम’ और ‘गोल्डन एक्स’ पर काम किया है.
गेम्स की कहानियों पर बन सकती है फिल्म
रोवियो और सेगा, नमित मल्होत्रा और उनकी कंपनी प्राइम फोकस स्टूडियो के साथ मिलकर इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं. प्राइम फोकस स्टूडियो ने हाल ही में एलकॉन एंटरटेनमेंट के साथ ‘द गारफील्ड’ मूवी का को-प्रोड्यूस किया है. रोवियो एंटरटेनमेंट के सीईओ एलेक्जेंडर पेलेटियर-नॉर्मंड ने कहा, ‘एंग्री बर्ड्स ब्रांड बहुत लोकप्रिय है और एंग्री बर्ड्स का नया एडवेंचर यह दर्शाता है कि हमारे गेम्स की कहानियां आसानी से फिल्में और अन्य चीजें बन सकती हैं.’
फिल्म में नजर आएगी एंग्री बर्ड्स की रंगीन दुनिया
उन्होंने आगे कहा, ‘रोवियो अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर मजेदार एंटरटेनमेंट बनाने के लिए कमिटेड है. हम अपने नए पार्टनर्स के साथ एंग्री बर्ड्स की रंगीन दुनिया में वापस जाने के लिए एक्साइटेड है.’ मालूम हो कि साल 2016 में रिलीज हुई ‘एंग्री बर्ड्स’ मूवी 50 देशों में नंबर 1 पर थी और इसने बॉक्स ऑफिस पर 350 मिलियन डॉलर से ज्यादा की कमाई की थी.’
एंग्री बर्ड्स की कहानी का हिस्सा बनना सम्मान की बात
प्रोड्यूसर नमित मल्होत्रा ने कहा, ‘मैं इस फिल्म पर रोवियो, सेगा, वन कूल, फ्लाईव्हील, डेंटसु और वाइस एक्टर्स की शानदार टीम के साथ काम करके खुश हूं. एंग्री बर्ड्स की कहानी के अगले चैप्टर का हिस्सा बनना सम्मान की बात है. प्राइम फोकस स्टूडियो हाल में कई बड़ी फिल्मों पर काम कर रहा है और मैं एक्साइटेड हूं कि द एंग्री बर्ड्स मूवी 3, द गारफील्ड मूवी के बाद हमारा अगला बड़ा एनिमेटेड प्रोजेक्ट होगा.’
Tags: Entertainment news., Hollywood movies
FIRST PUBLISHED : June 8, 2024, 12:18 IST
[ad_2]
Source link