[ad_1]
हिंदूआ सूरज वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती प्रतापगढ़ में धूमधाम के साथ मनाई जाएगी। आगामी 9 जून को आयोजित होने वाले समारोह की तैयारी को लेकर मेवाड़ क्षत्रिय महासभा, अंबिका बाणेश्वरी संस्थान, करणी सेना एवं सर्व समाज के लोग जुटे हुए हैं। इस दौरान क
.
मेवाड़ क्षत्रिय महासभा के जिला अध्यक्ष विश्वजीत सिंह जाजली ने बताया कि 9 जून को वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होगा। सुबह किला परिसर से विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी। जो शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए कलेक्ट्री परिसर स्थित महाराणा प्रताप स्मारक पर पहुंचेगी। यहां पर महारावल हर्षवर्धन सिंह डूंगरपुर, कैबिनेट मंत्री हेमंत मीणा और मेघराज सिंह समारोह को संबोधित करेंगे।
विश्वजीत सिंह ने बताया कि कार्यक्रमों को अंतिम रूप देने के लिए विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी जुटे हुए हैं। इसको लेकर अंबिका बाणेश्वरी छात्रावास में बैठक का भी आयोजन किया गया जिसमें पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को समारोह को सफल बनाने के लिए जिम्मेदारियां सौंपी गई।
[ad_2]
Source link