[ad_1]
पाइप में लगी आग
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
वाराणसी के लोहता थाना क्षेत्र के कोरौता बाजार में शनिवार की सुबह जल निगम की रखी पाइप में रहस्यमय परिस्थिति में आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि सभी पाइप धू-धू कर जलकर राख हो गईं। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
यह है मामला
ग्राम प्रधान दिनेश पटेल ने बताया की जल जीवन मिशन के तहत गांव में पानी की सप्लाई के लिए टंकी बनाई जानी है। जिसकी बोरिंग हो गई। हर घर तक पानी की सप्लाई के लिए प्लास्टिक की पाईप मंगलाकर रखी गई थी। शनिवार को रहस्यमय परिस्थिति में पाइप में आग लग गई। घटना की सूचना पुलिस को दी गई।
जानकारी होते ही सक्रिय हुई पुलिस ने मौके पर पहुंचकर फायर ब्रिगेड को सूचना दी। फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। पाइप से निकल रहे धूएं के गुब्बार से आस-पास अंधेरा छा गया।
[ad_2]
Source link