[ad_1]
बूंदी के हिंडोली कस्बे में महात्मा कबीर का प्राकट्य दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया।
बूंदी के हिंडोली कस्बे में महात्मा कबीर का प्राकट्य दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। इस मौके पर कस्बे में भव्य शोभायात्रा धूमधाम से निकाली गई। इस अवसर पर माली छात्रावास में धर्मसभा का आयोजन हुआ।
.
धर्मसभा को संबोधित करते हुए पूर्व कृषि मंत्री प्रभु लाल सैनी ने कहा कि महात्मा कबीर मानवता के पुजारी थे, उनके जीवन से हमे श्रेष्ठ आचरण, व्यवहार, संस्कार ग्रहण करने चाहिए। महात्मा कबीर दास की दुनिया मे अलग ही छवि थी, वह किसी एक धर्म विशेष के नहीं होकर सभी धर्म के लोगों के बीच स्वीकार्य थे।
महात्मा कबीर का प्राकट्य दिवस पर निकली भव्य शोभायात्रा।
उन्होंने कहा कबीर उच्च कोटि के संत थे, वह साधारण सादगी से जीवन जीते थे, आज 600 वर्ष बाद भी हम सब उनके अनुयायी बनकर उनके सिद्धांतो पर चल रहे है और दास शब्द अपने आप में बहुत महत्वपूर्ण शब्द है क्योंकि दास वही होता है जो समर्पण भाव से जीवन जीता है, जबकि आजकल लोगों में अहम का भाव ज्यादा फैलता जा रहा है। संत कबीरदास की जीवनी से प्रेरणा लेकर जीवन जीना चाहिए, उन्होंने कहा कि संत कबीर मानवता के मसीहा थे, संत कबीर का हर दोहा जीवन में क्रांति लाने की ताकत रखता है। इसलिए हम सबको संत कबीर के जीवन से प्रेरणा लेकर उनके बताए मार्ग पर चलना चाहिए।
कार्यक्रम में रामसिंह जी महाराज ने भी कबीर के जीवन पर प्रकाश डालते हुए विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में भेरू प्रकाश माहेश्वरी, प्रभु लाल राव, रामेश्वर सैनी, नितेश खटोड़, सीपी गुंजल, जितेंद्र सिंह हाड़ा, संजय बरमुंडा, लोकेश सैनी , रमेश सैनी, पोखर गहलोत,महेंद्र गहलोत, प्रदीप जैन, मुकेश सैनी सहित कई कस्बेवासी मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link