[ad_1]
नगर परिषद मनासा के कर्मचारियों ने गुरुवार को नगर परिषद कार्यालय के सामने धरना दिया। विरोध में कर्मचारियों ने काम बंद रखकर नगर परिषद CMO रितेश पाटीदार व थाना प्रभारी एसके यादव को ज्ञापन भी सौंपा है। उनका आरोप है कि वार्ड क्रमांक-14 के पार्षद पति जाकिर
.
आरोप है कि 6 जून को नगर परिषद निर्माण शाखा कर्मचारी अर्पित दानगढ़ से गाली गलौच कर उन्हें मारने की धमकी दी गई। वे कई अन्य कर्मचारियों के साथ भी इसी तरह अभद्रता कर चुके हैं। हमेशा शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करते हैं। कर्मचारियों ने हुसैन पर केस दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है।
उन्होंने सीएमओ व थाना प्रभारी को ज्ञापन भी सौंपा है। धरने के चलते नगर में सफाई, पानी, बिजली कार्य बाधित रहा। कर्मचारियों ने ज्ञापन के माध्यम से चेतावनी दी है कि यदि कार्रवाई नहीं की जाती है तो वह आगे अनिश्चितकालीन धरना और काम बंद रखेंगे।
मनासा पुलिस ने पार्षद पति जाकिर हुसैन के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा पहुंचने व कर्मचारियों के साथ अभद्रता और गाली गलौज करने के मामले में विभिन्न धाराओं मे प्रकरण दर्ज कर लिया है।
[ad_2]
Source link